'पुष्पा 2: द रूल' की कमाई में उछाल, 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर रहा ऐसा हाल
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीना पूरा होने जा रहा है और यह बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
यह फिल्म 5 दिसंबर को पर्दे पर आई थी और दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया। आलम यह है कि चौथे सप्ताह में भी इस फिल्म का हर शो हाउसफुल है।
अब 'पुष्पा 2' के 25वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं। वीकेंड पर इसके कारोबार में उछाल आया है।
कारोबार
'पुष्पा 2' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज के 25वें दिन यानी चौथे रविवार को 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1157.35 करोड़ रुपये हो गया है।
देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में 'पुष्पा 2' का भी खूब डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 1,705 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
इस फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रुपये है।
पुष्पा 2
'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है 'पुष्पा 2'
'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार हैं। उन्होंने साल 2021 में इस फिल्म का पहला भाग 'पुष्पा: द राइज' बनाया था, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर था।
इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 'पुष्पा 2' भी सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी।
अभिनेता फहद फासिल और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है। फिल्म में अभिनेत्री श्रीलीला ने आइटम सॉन्ग 'किसिक' भी किया है।