बॉक्स ऑफिस: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की पकड़ बरकरार, 15वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पैन-इंडिया फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने सिनेमाघरों में अपने दो सप्ताह पूरे कर लिए हैं, इसके बावजूद फिल्म का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन यह फिल्म कोई न कोई रिकॉर्ड भी तोड़ रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई 1,000 करोड़ रुपये की ओर है। अब 'पुष्पा 2' की कमाई के 15वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
अब इस फिल्म से होगा 'पुष्पा 2' का सामना
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 17.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 990.7 करोड़ रुपये हो गया है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 1,508 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। अब बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' का सामना नाना पाटेकर की फिल्म 'वनवास' से होगा। यह फिल्म आज यानी 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे प्रशंसक
'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार हैं। उन्होंने साल 2021 में इस फिल्म का पहला भाग 'पुष्पा: द राइज' बनाया था, जो ब्लॉकबस्टर था। फिल्म में रश्मिका ने अल्लू (पुष्पा राज) की पत्नी श्रीवल्ली का किरदार निभाया है। उनके अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही है। अभिनेता फहद फासिल ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है। फिल्म में अभिनेत्री श्रीलीला ने आइटम सॉन्ग 'किसिक' भी किया है। अब प्रशंसकों को 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' का इंतजार हैं।