बॉक्स ऑफिस: भारत में 1,000 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही 'पुष्पा 2', जानिए कुल कारोबार
अल्लू अर्जुन, फहद फासिल और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों से सजी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 14 दिन बीत गए हैं और पहले दिन से ही इसने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ है। आए दिन यह फिल्म कोई न कोई रिकॉर्ड भी तोड़ रही है। अब 'पुष्पा 2' की कमाई के 14वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिन्हें देख लगता है कि फिल्म की आंधी जल्दी रुकने वाली नहीं है।
'पुष्पा 2' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 20.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 973.2 करोड़ रुपये हो गया है। देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में'पुष्पा 2' का भी खूब डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 1,409 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। बता दें 'पुष्पा 2' साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है।
तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे प्रशंसक
'पुष्पा: द रूल' का निर्देशन भी सुकुमार ने किया है। कहानी की बात करें तो पहले भाग में एक आम दिहाड़ी मजदूर रहा पुष्पा राज (अल्लू) चंदन का तस्कर बन चुका है। वह अपने इलाके के लोगों की भलाई के लिए सबकुछ करता है और उनके दिलों का राजा बन जाता है। निर्माताओं ने 'पुष्पा 2' के अंत में फिल्म की तीसरी किस्त का ऐलान कर दिया है। फिल्म के तीसरे भाग का नाम 'पुष्पा 3: द रैम्पेज' है।