'पुष्पा' का सीक्वल 'पुष्पा: द रूल' अगले साल 17 दिसंबर को आएगा
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अधिकांश दर्शकों की जुबां पर हैं। अपनी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' को लेकर वह लाइम लाइट में हैं। फिल्म 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी। अभी फिल्म को रिलीज हुए कुछ ही दिन हुए हैं कि दर्शकों की उत्सुकता इसके दूसरे भाग 'पुष्पा: द रूल' को लेकर बढ़ गई है। खबरों की मानें तो 'पुष्पा' का सीक्वल 'पुष्पा: द रूल' अगले साल 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगा।
निर्देशक सुकुमार ने एक इंटरव्यू में रिलीज डेट का किया खुलासा
'पुष्पा' का निर्देशन सुकुमार ने किया है। निर्देशक सुकुमार ने ही पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि 'पुष्पा' का सीक्वल अगले साल 17 दिसंबर को आएगा। उन्होंने कहा, "हमने 'पुष्पा: द रूल' के दो सीन शूट किए, लेकिन अब मैं इसे दोबारा शूट करना चाहता हूं। हमने सीक्वल के लिए अभी कुछ भी शूटिंग नहीं की है। इसकी स्क्रिप्ट पूरी हो गई है और हम फरवरी के अंत से शूटिंग शुरू करेंगे।"
वादा करता हूं कि मैं निराश नहीं करूंगा- सुकुमार
सुकुमार ने बताया, "फिल्म 'पुष्पा: द रूल' मुख्य रूप से पुष्पा के जीवन को एक निष्कर्ष पर पहुंचाएगा। यह पुष्पा और शेखावत के बीच संघर्ष के बारे में है। जब मैंने पूरी स्क्रिप्ट पूरी की तो मुझे लगा कि 'पुष्पा 2' में दिलचस्प ड्रामा है। मैं वादा करता हूं कि मैं निराश नहीं करूंगा और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को सीक्वल भी पसंद आएगा।" फहाद फाजिल ने ही ऑरिजनल फिल्म में भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाया है।
'पुष्पा: द रूल' में क्या ऐसा होगा अल्लू का किरदार?
मेकर्स ने यह बताया था कि फिल्म की अगली कड़ी में फहाद की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण होगी। जैसा कि नाम से पता चलता है 'पुष्पा: द राइज' अल्लू के एक दिहाड़ी मजदूर से गैंग लीडर के रूप में उभार की कहानी है। कयास लगाया जा रहा है कि इसका सीक्वल लाल चंदन तस्करी रैकेट के सरगना के रूप में पुष्पा राज की यात्रा को बयां करेगा। दूसरे भाग का शीर्षक 'पुष्पा: द रूल' भी यही संकेत देता है।
2021 की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बनी 'पुष्पा'
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही वह कीर्तिमान बना लिया है, जो 2021 में कोई फिल्म नहीं कर पाई है। अल्लू की 'पुष्पा' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2021 का सबसे बड़ा ओपनिंग डे अपने नाम किया है। यहां तक कि फिल्म ने 'मास्टर' और 'स्पाइडर मैन' को भी पछाड़ दिया है। 'पुष्पा' का ओपनिंग डे का कलेक्शन 52.50 करोड़ रुपये है। फिल्म ने दुनियाभर में अपने ओपनिंग डे को 71 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
पहले वीकेंड में फिल्म की कितनी हुई कमाई?
'पुष्पा' ने अपने पहले वीकेंड में दुनियाभर में 173 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यहां तक कि फिल्म के हिन्दी वर्जन ने भी इस दरमियान 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म को 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है।
अल्लू और रश्मिका पहली बार साथ नजर आए
'पुष्पा' में अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना ने अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। फिल्म में रश्मिका के किरदार का नाम श्रीवल्ली है। फिल्म के जरिए अल्लू और रश्मिका पहली बार साथ आए हैं। रश्मिका की यह पहली फिल्म है, जो सीधे हिन्दी दर्शकों के बीच आई। फिल्म की कहानी चंदन की लकड़ियों की तस्करी से जुड़ा है। फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिन्दी सहित पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सामंथा रुथ प्रभु का पहला आइटम नंबर 'उ अंतावा उ उ अंतावा' फिल्म में दिखा है। पुरुषों के लिए काम करने वाले एक संस्थान ने गाने के खिलाफ आंध प्रदेश कोर्ट में केस दर्ज किया था। गाने पर बैन लगाने की मांग की गई थी।