
अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, संध्या थिएटर में हुए भगदड़ मामले में पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई
क्या है खबर?
इन दिनों सिनेमाघरों में 'पुष्पा 2' छाई है। फिल्म के हीराे हैं अल्लू अर्जुन। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही जोरदार कमाई कर रही है। खासकर इसमें अल्लू के काम की बड़ी तारीफ हो रही है।
हालांकि, अब अल्लू से जुड़ी ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे उनके प्रशंसक हैरान-परेशान हो जाएंगे।
दरअसल, 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हुई महिला की मौत के मामले में हैदराबाद पुलिस ने अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया है।
दुखद
अल्लू की वजह से बेकाबू हुई भीड़ में मारी गई थी महिला
अल्लू को गिरफ्तार करने के बाद हैदराबाद पुलिस उन्हें हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है। मामले को लेकर यहां उनसे पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू संध्या थिएटर पहुंचे थे, जहां उन्हें प्रशंसक बेकाबू हो गए और इसके चलते फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई और उसका बच्चा बुरी तरह घायल हो गया।
इस मामले से निपटने के लिए अल्लू ने तेलंगाना हाईकोर्ट का रुख किया था।
फैसला
अल्लू ने 11 दिसंबर को किया था तेलंगाना हाईकोर्ट का रुख
'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में हुई 35 वर्षीय महिला की मौत के बाद पुलिस ने अल्लू और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें थिएटर मालिक भी शामिल था।
मामले को खारिज करने की मांग करते हुए अल्लू ने 11 दिसंबर को तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कहा कि इस घटना में उनकी कोई गलती नहीं थी। वह सिर्फ दुर्भाग्यवश उस समय वहां मौजूद थे।
कारण
अल्लू की 'पुष्पा' और उनकी लोकप्रियता बनी उनके लिए 'जी का जंजाल'
'पुष्पा' और अल्लू की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि लोग उनकी एक झलक देखने को आतुर रहते हैं।
इस कड़ी में वो अपने फिल्म का प्रचार करने अलग-अलग जगह जा रहे थे। इसी क्रम में वह संध्या थिएटर भी पहुंचे थे।
शायद उन्हें अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि यहां इतनी भीड़ हो जाएगी, लेकिन यहां बेतहाशा भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके कारण यह दुखद घटना हो गई।
हादसे के बाद से ही अल्लू पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं।
फिल्म की कमाई
1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी 'पुष्पा 2'
दूसरी ओर 'पुष्पा 2' ने एक हफ्ते के अंदर ही दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये कमा लिए है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकरसैकनिल्क के मुताबिक, 'इसने अपनी रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 37.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 726.25 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में इस फिल्म ने 1,067 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
फिल्म में एक बार अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनी है।