
'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर पर मची भगदड़, 1 महिला की मौत और बच्चा घायल
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से अल्लू अर्जुन फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म आज यानी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
बीती रात हैदराबाद में फिल्म का प्रीमियर हुआ, जहां अल्लू को देखने के लिए भगदड़ मच गई।
इस दौरान संध्या थिएटर के बाहर भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई और उसका बच्चा घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भगदड़
थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज
द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये अफरा-तफरा तब मची, जब स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका 9 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल है।
अभिनेता के थिएटर से बाहर निकलते समय उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए, जिससे भगदड़ मच गई।
पुलिस ने थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Police resorted to mild lathicharge to disperse the crowd at Sandhya cinema theatre at Rtc cross roads , Hyderabad. Thousands of fans of Allu Arjun thronged to the cinema hall with a hope of getting movie tickets. And those already purchased tickets jostled to enter the hall.… pic.twitter.com/SKCG9PxyGO
— V Chandramouli (@VChandramouli6) December 4, 2024