'पुष्पा: द रूल' से अल्लू अर्जुन की नई झलक आई सामने, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जुन अपनी आगामी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' को लेकर चर्चा में हैं।
यह 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ था।
'पुष्पा: द रूल' 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
अब 'पुष्पा: द रूल' से अल्लू की नई झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।
पुष्पा 2
पटना में एक कार्यक्रम में लॉन्च होगा ट्रेलर
'पुष्पा: द रूल' का ट्रेलर 17 नवंबर, 2024 को शाम 6:03 बेज रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान सुकुमार कर रहे हैं। पहले भाग का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।
इस फिल्म अल्लू की जोड़ी एक बार फिर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
'पुष्पा: द रूल' हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ बंगाली भाषा में भी रिलीज होगी। यह पहली पैन-इंडिया फिल्म है, जो बंगाली भाषा में रिलीज होने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Dropping an EXPLOSIVE BANGER before the MASS festival begins in Cinemas ❤🔥
— Pushpa (@PushpaMovie) November 11, 2024
Experience the MASSIVE #Pushpa2TheRuleTrailer on 17th November at 6:03 PM 🌋🌋
With a Blasting Event at PATNA 💥💥#Pushpa2TheRule#Pushpa2TheRuleOnDec5th
Icon Star @alluarjun @iamRashmika… pic.twitter.com/nCFKC4kYA5