'पुष्पा 2' के लिए अल्लू अर्जुन ने ली सबसे ज्यादा रकम, जानिए बाकी कलाकारों की फीस
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है इस फिल्म की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का उत्साह 7वें आसमान पर है। आइए 5 दिसंबर, 2024 को फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले इसके सितारों की फीस के बारे में जानते हैं।
अल्लू अर्जुन
अल्लू की गिनती उन सितारों में होती है, जो अपनी फिल्मों के लिए मोटी फीस लेते है। इस फिल्म के लिए उन्हें सबसे अधिक भुगतान किया गया है। 'पुष्पा: द रूल' में वह 'पुष्पा राज' बनकर एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में अभिनय करने के लिए अल्लू ने निर्माताओं ने 300 करोड़ रुपये लिए हैं, जो बाकी कलाकारों से बहुत अधिक है।
रश्मिका मंदाना
'पुष्पा: द रूल' में अल्लू की जोड़ी एक बार फिर रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। वह श्रीवल्ली बन पर्दे पर लौट रही हैं। रश्मिका फिल्म में अल्लू उर्फ पुष्पा राज की की भूमिका अदा करती नजर आएंगी। दोनों की केमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म के लिए रश्मिका को निर्माताओं ने 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया है, जो अल्लू की फीस के मुताबिक बहुत ज्यादा कम है।
फहद फासिल
सूची में तीसरा नाम अभिनेता फहद फासिल का शामिल है। अल्लू और रश्मिका के साथ फहद भी फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। फिल्म के पहले भाग में उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई थी और अब वह SP भंवर सिंह शेखावत बन फिर से लौट रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो अपने इस किरदार के लिए फहद को 8 करोड़ रुपये फीस दी जा रही है, जो सभी सितारों में तीसरे स्थान पर है।
श्रीलीला
'पुष्पा: द रूल' के गाने 'किसिक' में अभिनेत्री श्रीलीला को डांस करते हुए देखा जाएगा। यह गाना पहले ही रिलीज हो चुकी है, जिसे लोगों की औसत प्रतिक्रिया मिल रही है। 'किसिक' के लिए श्रीलीला को 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है, वहीं सामंथा रूथ प्रभु को 'पुष्पा' के सुपरहिट गाने 'ऊ अंतावा' के लिए 5 करोड़ रुपये मिले थे। बता दें कि श्रीलीला से पहले निर्माताओं ने श्रद्धा कपूर और तृप्ति डिमरी से संपर्क किया था।
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'पुष्पा 2' के निर्देशन की कमान सुकुमार कर रहे हैं। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ बंगाली भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। यह पहली पैन-इंडिया फिल्म है, जो बंगाली भाषा में रिलीज होने वाली है।