'पुष्पा 2: द रूल' की सबसे महंगी टिकट दिल्ली में बिक रही, जानिए क्या है कीमत
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को वैश्विक स्तर पर रिलीज होने जा रही है। यह 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ। दूसरी किस्त का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं 'पुष्पा 2' की सबसे महंगी टिकट कितने की और कहां मिल रही है।
मुंबई में 1,600 रुपये में बिक रहे टिकट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 'पुष्पा 2: द रूल' के सबसे महंगी टिकट की कीमत 1,800 रुपये है और फिल्म की यह टिकट दिल्ली में मिल रही है। इसके अलावा मुंबई में 1,600 रुपये और बेंगलुरु में 1,000 रुपये में फिल्म की सबसे महंगी टिकट मिल रही है। अभी तक हैदराबाद में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है। 'पुष्पा 2: द रूल' पहले दिन दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर सकती है।
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'पुष्पा: द रूल' के निर्देशन की कमान सुकुमार कर रहे हैं। पहले भाग का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। इस फिल्म अल्लू की जोड़ी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। इसके अलावा फहद फासिल भी फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। 'पुष्पा: द रूल' हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ बंगाली भाषा में भी रिलीज होगी। यह पहली पैन-इंडिया फिल्म है, जो बंगाली भाषा में रिलीज होने वाली है।