
'पुष्पा 2': रश्मिका का पहली झलक हुई लीक तो अल्लू अर्जुन ने निर्माताओं को लगाई फटकार
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म साल 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की दूसरी किस्त है।
फिल्म से रश्मिका की पहली झलक सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी है। उन्हें बीते दिन भारी सुरक्षा के बीच 'पुष्पा 2' के सेट पर पहुंचते हुए देखा गया।
अब रश्मिका का लुक लीक होने के बाद अल्लू ने निर्माताओं को फटकार लगाई है।
रिपोर्ट
अल्लू ने टीम को दी चेतावनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक सूत्र ने बताया कि जब अल्लू को इस खबर के बार में पता चला है तो वे शूटिंग के दौरान चीजों को संभालने के तरीके से काफी निराश हुए।
इसके साथ उन्होंने निर्माताओं को फटकार लगाई और टीम को चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए।
'पुष्पा 2' 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए रश्मिका का लीक लुक
an exclusive image of @iamRashmika from the sets of #Pushpa2TheRule 😍❤#RashmikaMandanna pic.twitter.com/Ocv90unyfA
— Rashmika Army (@RashmikaFanArmy) March 19, 2024