
'पुष्पा: द रूल': पुष्पा कहां है? निर्माताओं ने नया वीडियो साझा कर दिया जवाब
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन जल्द ही फिल्म 'पुष्पा 2' में नजर आएंगे। 'पुष्पा' के बाद इसके दूसरे भाग को लेकर दर्शक बेसब्र हैं।
अब 'पुष्पा: द रूल' से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है।
दरअसल, आज (5 अप्रैल) सुकुमार द्वारा निर्देशित 'पुष्पा 2' का नया वीडियो सामने आया है, जिसे देख प्रशंसक काफी उत्साहित हो गए हैं।
वीडियो साझा कर उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'कहां है पुष्पा? जल्द ही खोज समाप्त हो जाएगी। 7 अप्रैल को शाम 4:05 बजे।'
फिल्म
3 महीने के लिए बंद हुई फिल्म की शूटिंग- रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ ही महीनों पहले 'पुष्पा 2' की शूटिंग शुरू हुई थी और निर्माताओं ने फिल्म का एक बड़ा हिस्सा शूट किया था, लेकिन अब फिल्म की शूटिंग को रोक लिया गया है।
सुकुमार फिलहाल 'पुष्पा 2' के टीजर पर काम कर रहे हैं, जिसके अल्लू के जन्मदिन पर आने की खबरें हैं।
'पुष्पा: द राइज' 17 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#WhereIsPushpa ?
— Sukumar Writings (@SukumarWritings) April 5, 2023
The search ends soon!
- https://t.co/Xa7vq6sdRw
The HUNT before the RULE 🪓
Reveal on April 7th at 4.05 PM 🔥#PushpaTheRule ❤️🔥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika #FahadhFaasil @aryasukku @ThisIsDSP @MythriOfficial pic.twitter.com/LL77Oa3Wt5