उत्तर भारत के सिनेमाघरों से क्यों हटाई गई साल की सबसे कमाऊ फिल्म 'पुष्पा 2'?
जब से साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, यह आए दिन बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। पहले ही दिन से यह टिकट खिड़की पर कमाल दिखा रही है और इसी के साथ यह इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है, लेकिन इसी बीच खबर है कि उत्तर भारत के कुछ सिनेमाघरों से इस फिल्म काे हटा दिया गया है। ऐसा क्यों हुआ, आइए जानते हैं।
अचानक बंद हो गई 'पुष्पा 2' की बुकिंग
'पुष्पा 2' अब हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म जमकर कमाई कर रही है, लेकिन इसके बावजूद उत्तर भारत के कुछ सिनेमाघरों ने गुरुवार शाम को थोड़ी देर के लिए, शुक्रवार से 'पुष्पा 2' की बुकिंग बंद कर दी थी। हालांकि, कुछ देर बाद बुकिंग के लिए फिल्म के शो उपलब्ध करा दिए गए थे। हालांकि, सबसे बड़ी हिंदी फिल्म की बुकिंग इस तरह बंद हो जाना एक हैरानी भरी बात थी।
'बेबी जॉन' की वजह से हुआ विवाद
अब सामने आया है कि इसके पीछे वजह है अगले हफ्ते रिलीज होने जा रही वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' थी। रिपोर्ट्स बताती हैं कि उत्तर भारत में 'पुष्पा 2' की स्क्रीन शेयरिंग को लेकर फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी और नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन PVR आईनॉक्स के बीच कुछ असहमतियां हो गई थीं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट बताती है कि डिस्ट्रीब्यूटर और सिनेमा चेन्स के बीच पंगे की वजह 'बेबी जॉन' की रिलीज है।
अनिल थडानी ने रखी ये शर्त
'बेबी जॉन' क्रिसमस पर 25 दिसंबर को आ रही है। निर्माताओं ने ये रिलीज तारीख इसलिए तय की है ताकि बुधवार को रिलीज होने के बाद 'बेबी जॉन' को छुट्टी वाला लंबा वीकेंड मिले और फिल्म को फायदा हो। अनिल थडानी ने सभी प्रदर्शकों से ये मांग की है कि वो इस शुक्रवार से अगले गुरुवार तक, दोनों फिल्मों को बराबर स्क्रीन दे। उन्होंने कहा कि 'बेबी जॉन' की रिलीज वाले दिन 'पुष्पा 2' की स्क्रीन्स नहीं घटाई जा सकतीं।
अब हल हो गया मसला
अनिल ने कहा कि अगर प्रदर्शक ऐसा नहीं करते हैं तो अगले हफ्ते के लिए उन्हें रिलीज ऑर्डर नहीं मिलेगा और रिलीज ऑर्डर के बिना सिनेमाघरों में फिल्म नहीं चल सकती। कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि ये मसला अटकने की वजह से ही अभी तक 'बेबी जॉन' की एडवांस बुकिंग नहीं खुली है। हालांकि, ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि अनिल थडानी और PVR के बीच मसला अब हल हो गया है।
'पुष्पा 2' मचा रही बॉक्स ऑफिस पर धमाल
इसी बीच अल्लू की फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। 15वें दिन इसने 17.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। भारत में 990.7 करोड़ रुपये ताे दुनियाभर में इस फिल्म ने 1,508 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।