'पुष्पा 2' को सेंसर बोर्ड से मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, 3 घंटे से ज्यादा लंबी होगी फिल्म
पिछले लंबे समय से अल्लू अर्जुन अपनी आगामी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' को लेकर चर्चा में हैं। यह 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ था। 'पुष्पा: द रूल' 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अब इससे पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 'U/A' सर्टिफिकेट देकर हरी झंडी दिखाई है। इसके साथ फिल्म कितनी लंबी होगी, इससे भी पर्दा उठ गया है।
3 घंटे से ज्यादा लंबी होगी फिल्म
'पुष्पा 2' को सेंसर बोर्ड से 'U/A' सर्टिफिकेट मिला है। इसका मतलब इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं, 12 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी व्यस्क के साथ फिल्म देखनी होगी। इस फिल्म की अवधि 3 घंटे 21 मिनट की है, जिसे लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'दर्शक ऊब जाएंगे।' एक अन्य ने लिखा, 'इतनी बड़ी फिल्म! ये दूसरे भाग का सीक्वल बना सकते थे।'
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'पुष्पा: द रूल' के निर्देशन की कमान सुकुमार कर रहे हैं। पहले भाग का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। इस फिल्म अल्लू की जोड़ी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। इसके अलावा फहद फासिल भी फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। 'पुष्पा: द रूल' हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ बंगाली भाषा में भी रिलीज होगी। यह पहली पैन-इंडिया फिल्म है, जो बंगाली भाषा में रिलीज होने वाली है।