
गिप्पी ग्रेवाल की 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक, जानिए कहां देखें
क्या है खबर?
पंजाबी सिनेमा के मशहूर अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल को आखिरी बार फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' में देखा गया था।
महज 15 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 102.75 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
अब 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने गुरुवार (7 सितंबर) को OTT प्लेटफॉर्म चौपाल टीवी पर दस्तक दे दी है।
जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
कैरी ऑन जट्टा 3
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' में गिप्पी की जोड़ी सोनम बावजा के साथ बनी थी, जिसे सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
गुरप्रीत घुग्गी, कविता कौशिक, बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला, करमजीत अनमोल और नासिर चिन्योति भी इस फिल्म का हिस्सा थे।
'कैरी ऑन जट्टा 3' का निर्देशन समीप कांग ने किया था तो वहीं फिल्म की कहानी वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने मिलकर लिखी थी।
इसका निर्माण गिप्पी ग्रेवाल ने रवनीत कौर ग्रेवाल के साथ किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Punjabi film #CarryOnJatta3 (2023) by @SmeepKang, ft. @GippyGrewal @bajwasonam @GurpreetGhuggi @Iamkavitak @binnudhillon #JaswinderBhalla @karamjitanmol @chinyoti_nasir @iamshindagrewal #BNSharma @HarbySangha #RupinderRupi & @AmmyVirk, now streaming on @chaupaltv. pic.twitter.com/hozwqA6cWI
— CinemaRare (@CinemaRareIN) September 7, 2023