LOADING...
फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने रचा इतिहास, पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा
गिप्पी ग्रेवाल की 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने रचा इतिहास (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@GippyGrewal)

फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने रचा इतिहास, पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा

Jul 21, 2023
05:36 pm

क्या है खबर?

अभिनेता-गायक गिप्पी ग्रेवाल की 'कैरी ऑन जट्टा 3' जब से रिलीज हुई है, लगातार सुर्खियों में है। फिल्म पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर कमाल दिखा रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है, वो पंजाबी इंडस्ट्री के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। दरअसल, 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने वाली पहली पंजाबी फिल्म बन गई है।

कमाई

भारत में 50 करोड़ रुपये की ओर कमाई

गिप्पी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'वाहेगुरु जी के आशीर्वाद से। 'कैरी ऑन जट्टा 3' सफलतापूर्वक 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद।' भारत में 'कैरी ऑन जट्टा 3' की कमाई 50 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। इसमें गिप्पी के अलावा सोनम बाजवा, बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला और गुरप्रीत घुग्गी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए गिप्पी का पोस्ट