
'कैरी ऑन जट्टा 3': पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देखी गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म
क्या है खबर?
पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की 'कैरी ऑन जट्टा 3' का दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।
समीप कांग द्वारा निर्देशित 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने 29 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है।
इसे दर्शकों और समीक्षकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं अब खबर है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को गिप्पी की 'कैरी ऑन जट्टा 3' विशेष स्क्रीनिंग में देखी।
तरण
फिल्म में नजर आ रहे हैं ये कलाकार
ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने बताया कि मान ने विशेष स्क्रीनिंग में 'कैरी ऑन जट्टा 3' देखी।
बता दें, 'कैरी ऑन जट्टा 3' का निर्माण सिप्पी ग्रेवाल के बैनल 'सिप्पी ग्रेवाल प्रोडक्शंस' तले किया जा रहा है। इसमें गिप्पी की जोड़ी सोनम बाजवा के साथ बनी है।
इसके अलावा फिल्म में बिन्नू ढिल्लों, जसविंदर भल्ला और गुरप्रीत घुग्गी भी हैं।
इनकी पहली दोनों सुपरहिट हिट रहीं थीं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
PUNJAB CM BHAGWANT MANN WATCHES ‘CARRY ON JATTA 3’ AT SPECIAL SCREENING… WORLDWIDE RELEASE TODAY...#CarryOnJatta3 #GippyGrewal #SonamBajwa #HumbleMotionPictures pic.twitter.com/W3XKJdCHwP
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 29, 2023