Page Loader
रणबीर-आलिया के खिलाफ प्रदर्शन, महाकाल मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया
रणबीर-आलिया के खिलाफ प्रदर्शन

रणबीर-आलिया के खिलाफ प्रदर्शन, महाकाल मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया

Sep 07, 2022
12:41 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि इस कपल को मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया है। वे महाकाल के दर्शन करने के लिए यहां पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बिना दर्शन के ही लौटना पड़ा। कहा जा रहा है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

रिपोर्ट

प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए किया गया लाठीचार्ज

PTI के मुताबिक, रणबीर और आलिया को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की रात को उज्जैन में प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया। इस घटना की पुष्टि करते हुए महाकाल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की है।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वजह

रणबीर के 'बीफ' खाने वाले बयान पर फुटा लोगों का गुस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब रणबीर और आलिया मंदिर का दर्शन करने पहुंचे, तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। बजरंग दल के नेता अंकित चौबे ने कहा, "हम उन्हें पवित्र महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने की अनुमति नहीं देंगे, क्योंकि कुछ दिन पहले रणबीर ने कहा था कि वह मांसाहारी भोजन में मटन, चिकन और बीफ खाना पसंद करते हैं।"

जानकारी

बायकॉट कल्चर पर आलिया के दिए बयान से भी नाराज हैं लोग

बायकॉट कल्चर पर आलिया के दिए बयान से भी लोगों में नाराजगी है। हाल में आलिया ने कहा था, "जो लोग मेरी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' देखना चाहते हैं, उन्हें देखना चाहिए और जिन्हें नहीं देखना है, वे नहीं देखें।"

दर्शन

महाकाल के दर्शन करने में कामयाब रहे निर्देशन अयान

मंदिर के पुजारी आशीष पुजारी ने बताया कि विरोध के बीच 'ब्रह्मास्त्र' के निर्देशक अयान मुखर्जी ने महाकाल के दर्शन किए। पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है। खबरों की मानें तो प्रदर्शनकारियों में से एक व्यक्ति ने पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी थी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक कार्यकर्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 353 के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी

इसी हफ्ते रिलीज होगी फिल्म

'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को बड़े पर्दे पर आएगी। फिल्म के जरिए पहली बार रणबीर और आलिया की जोड़ी पर्दे पर दिखेगी। 'ब्रह्मास्त्र' रणबीर और आलिया के लिए खास फिल्म है, क्योंकि 2017 में इसी फिल्म के सेट पर दोनों के बीच प्यार पनपा था।

न्यूजबाइट्स प्लस

हाल में इन सितारों का हुआ विरोध

हाल में बॉलीवुड में बायकॉट ट्रेंड जोरो पर है। बीते दिनों अभिनेता आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' सबसे ज्यादा बायकॉट ट्रेंड का शिकार रही। कहा जाता है कि विरोध का खामियाजा आमिर को भुगतना पड़ा। अक्षय की 'रक्षा बंधन', ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' और विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' के लिए भी ट्विटर पर बायकॉट ट्रेंड किया गया था। कुछ दिनों पहले अर्जुन कपूर को भी लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था।