Page Loader
'ब्रह्मास्त्र' फिल्म की एडवांस बुकिंग और विशेष स्क्रीनिंग समेत जानिए अन्य जरूरी बातें
कितनी है 'ब्रह्मास्त्र' की रनटाइम? जानिए रोचक बातें

'ब्रह्मास्त्र' फिल्म की एडवांस बुकिंग और विशेष स्क्रीनिंग समेत जानिए अन्य जरूरी बातें

Sep 06, 2022
05:54 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। दर्शक भी इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म 9 सितंबर को बड़े पर्दे पर आएगी। इस फिल्म के जरिए पहली बार रणबीर और आलिया की जोड़ी पर्दे पर दिखेगी। मेकर्स फिल्म के प्रचार-प्रसार में लगे हैं। लोग फिल्म से जुड़ी अपडेट को जानने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

रनटाइम

2 घंटे 46 मिनट लंबी है फिल्म

फिल्म देखने से पहले दर्शक जरूर जानना चाहेंगे कि यह कितनी लंबी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से मंजूरी मिल चुकी है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देकर पास किया है। बॉलीवुड हंगामा की मानें तो फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 46 मिनट है। खास बात यह है कि फिल्म बिना कट के CBFC से पास हुई है।

स्क्रीन्स

दुनियाभर में 8,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी 'ब्रह्मास्त्र'

'ब्रह्मास्त्र' को बड़े स्तर पर रिलीज करने की योजना बनी है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म को दुनियाभर में 8,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म लगभग 5,000 स्क्रीन्स पर भारत में रिलीज होनी है। स्क्रीन्स की संख्या को देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

टिकटों की बिक्री

सोमवार तक PVR सिनेमा के बिके एक लाख टिकट

कहा जा रहा है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अच्छी रही। सोमवार तक फिल्म के एक लाख से अधिक टिकट बिक गए हैं। PVR सिनेमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी शेयर की है। PVR ने बताया कि पहले वीकेंड के लिए इतने टिकट बिके हैं। PVR ने दर्शकों के लिए खास ऑफर भी शेयर किया है। PVR के तीन टिकट खरीदने पर आपको एक टिकट मुफ्त में मिलेगा।

ट्विटर पोस्ट

PVR का दर्शकों के लिए खास ऑफर

स्पेशल स्क्रीनिंग

सोमवार को मुंबई में रखी गई थी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग

सोमवार को मुंबई में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस स्क्रीनिंग में आलिया और रणबीर नजर आए थे। स्क्रीनिंग में भाग लेने के लिए आलिया की बहन शाहीन भट्ट भी पहुंची थीं। 'ब्रह्मास्त्र' के निर्देशक अयान मुखर्जी को भी इस कार्यक्रम में देखा गया था। खबरों की मानें तो इस फिल्म को 200 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। हाल में अयान ने बताया था कि उन्हें यह फिल्म बनाने में दस साल लग गए।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'ब्रह्मास्त्र' रणबीर और आलिया के लिए खास फिल्म है, क्योंकि 2017 में इसी फिल्म के सेट पर दोनों के बीच प्यार पनपा था। रणबीर और आलिया 2017 से रिलेशनशिप में थे। हाल में आलिया और रणबीर ने सात फेरे लिए।