
प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट K' की रिलीज तारीख टली, जानिए इसके पीछे की वजह
क्या है खबर?
अभिनेता प्रभास की 'प्रोजेक्ट K' आने वाले समय में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में से एक है। इसको तकरीबन 500 करोड़ की लागत में तैयार किया जा रहा है।
इसमें प्रभास की जोड़ी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ बनी है।
निर्माताओं ने कुछ समय पहले 'प्रोजेक्ट K' की रिलीज तारीख का खुलासा किया था कि यह फिल्म 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन अब खबर है कि 'प्रोजेक्ट K' की रिलीज तारीख टाल दी गई है।
प्रोजेक्ट K
'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे अमिताभ
अमिताभ बच्चन बीते दिनों हैदराबाद में 'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था, जिसके चलते निर्माता अभिनेता पर दबाव नहीं डालना चाहते हैं।
सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "यह अभी स्पष्ट नहीं है कि बच्चन को सामान्य शूटिंग फिर शुरू करने में कितना समय लगेगा। निर्देशक को जल्दी नहीं है। वो शूटिंग फिर शुरू करने के लिए बच्चन साहब पर कोई दबाव नहीं डाल रहे हैं।"