Page Loader
क्या जैकलीन फर्नांडिस को फिल्में साइन करने से कतरा रहे प्रोड्यूसर्स?
क्या धोखाधड़ी केस में फंसने के बाद जैकलीन का करियर हो रहा प्रभावित?

क्या जैकलीन फर्नांडिस को फिल्में साइन करने से कतरा रहे प्रोड्यूसर्स?

Aug 20, 2022
09:02 am

क्या है खबर?

हाल में 215 करोड़ रुपये के जबरन वसूली मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरोपी बनाया है। उनके खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दायर किया गया है। काफी समय पहले से इस केस के चलते वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब खबर सामने आ रही है कि बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स उन्हें फिल्में साइन करने से कतरा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो धोखाधड़ी केस के चलते उनका करियर प्रभावित हो रहा है।

रिपोर्ट

जैकलीन के साथ काम कर चुके एक फिल्ममेकर ने किया खुलासा

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, प्रोड्यूसर्स जैकलीन के पास फिल्मों का प्रस्ताव लेकर नहीं पहुंच रहे हैं। जैकलीन के साथ काम कर चुके एक फिल्ममेकर ने नाम न छापने की शर्त पर इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा, "ED के कई समन मिलने के बाद वह (जैकलीन) तेजी से काम का अवसर खो रही थीं। हाल ही में उन्हें 'बच्चन पांडे' और 'विक्रांत रोणा' जैसी फिल्मों में देखा गया है, जो सभी पुराने प्रोजेक्ट्स थे।"

जानकारी

अनिश्चितता को देखते हुए अभिनेत्री को नहीं किया जा रहा अप्रोच

फिल्ममेकर ने आगे बताया कि अनिश्चितता के माहौल को देखते हुए कोई भी प्रोड्यूसर अभिनेत्री को नई फिल्मों के लिए साइन नहीं कर रहा है। हालांकि, इस संबंध में जैकलीन की तरफ से अभी कोई सफाई नदीं दी गई है।

भागीदारी

ठगी किए गए पैसों में ED ने पाई अभिनेत्री की भागीदारी

इंडिया टुडे के अनुसार, ED ने कहा कि ठगी किए गए पैसों में अभिनेत्री की भागीदारी पाई गई है। ED का कहना है कि जैकलीन को पता था कि ठग सुकेश चंद्रशेखर एक जबरन वसूली का गिरोह चल रहा है। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सुकेश ने जैकलीन को जबरन वसूली के पैसों का इस्तेमाल कर 5.71 करोड़ रुपये के तोहफे दिए थे। अप्रैल में एजेंसी ने मामले में जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।

न्यूजबाइट्स प्लस

जानिए कौन है ठग सुकेश चंद्रशेखर

मामला तिहाड़ जेल के अंदर से रंगदारी वसूलने वाले आरोपी सुकेश से जुड़ा हुआ है, जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। उसपर रैनबैक्सी के पूर्व मालिक की पत्नी अदिति से करीब 215 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप है। वह निर्वाचन आयोग से जुड़े रिश्वत मामले में भी आरोपी है। उसने देश के नामी-गिरामी हस्तियों को अपना शिकार बनाया है। उसके खिलाफ देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह अभी तिहाड़ जेल में बंद है।

वर्कफ्रंट

ये हैं जैकलीन की आगामी फिल्में

जैकलीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें कई फिल्मों में देखा जा सकता है। वह निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' का हिस्सा हैं। रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े इस फिल्म में दिखेंगे। वह 'हाउसफुल 5' में दिखाई देने वाली हैं। इसके अलावा 'किक 2' भी उनके खाते से जुड़ी है। वह 'राम सेतु' में मुख्य भूमिका में पर्दे पर दिखेंगी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता अक्षय कुमार नजर आएंगे।