
वाशु भगनानी कर रहे टालमटोल, FWICE के अध्यक्ष बोले- खुद वो ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहे
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से निर्माता वाशु भगनानी और उनकी प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट विवादों से घिरी हुई है।
बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' सहित उनकी हालिया प्रोडक्शन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद भगनानी पर 250 करोड़ रुपये का कर्ज है।
इस बीच एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वाशु पर क्रू के सदस्यों का 65 लाख रुपये बकाया है।
खुलासा
वाशु पर 65 लाख से ज्यादा रकम बकाया
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि वाशु पर उनके साथ काम करने वाले क्रू के सदस्यों का 65 लाख रुपये से अधिक बकाया है।
उन्होंने बताया कि निर्माता ने 3 फिल्मों 'मिशन रानीगंज', 'गणपत' और 'बड़े मियां छोटे मियां' के सेट पर काम करने वाले 250 से अधिक कर्मचारियों काे 31.78 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया है। 'मिशन रानीगंज' के निर्देशक टीनू सुरेश देसाई का भी 33.13 लाख रुपये बकाया है।
कारण
जैकी भगनानी की शादी का हवाला देकर मांगा समय
पिछले साल मार्च में 'मिशन रानीगंज' के निर्देशक ने वाशु के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की थी। इसमें उन्होंने निर्माता पर बकाया 33.13 लाख रुपये का भुगतान न करने का आरोप लगाया था।
तिवारी ने कहा, "फरवरी में उन्होंने IFTDA को 20 फरवरी, 2024 को एक ई-मेल के माध्यम से अपने बेटे जैकी भगनानी की शादी का हवाला देते हुए भुगतान करने के लिए समय मांगा और बाद में उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
अल्टीमेटम
जुलाई के अंत तक चुकानी होगी पूरी रकम
तिवारी ने इस बात पर भी जोर दिया कि वाशु की कंपनी ने कहा है कि जुलाई के अंत तक बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। हालांकि, अगर कंपनी ऐसा करने में विफल रहती है तो कर्मचारी उनकी किसी भी फिल्म पर काम नहीं करेंगे।
तिवारी बोले, "अपने आप वो इतने ऐशो-आराम वाली जिंदगी जी रहे हैं और अपने कर्मचारियों की मेहनत की कमाई देने के नाम पर वो बार-बार नए बहाने बना रहे हैं।"
भुगतान
'बड़े मियां छोटे मियां' के कलाकारों को भी नहीं मिली फीस
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, टाइगर, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर समेत फिल्म के कलाकार अब फिल्म के लिए अपनी फीस मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
टाइगर ने 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए अपनी फीस न मिलने पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन जब उन्हें पता चला कि क्रू और बाकी स्टाफ, जिन्होंने फिल्म के लिए अपना सबकुछ दिया, उन्हें भी भुगतान नहीं किया गया, तो वह चाहते हैं कि प्रोडक्शन हाउस सभी का भुगतान कर दें।
जानकारी
कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का भी लगा आरोप
पिछले हफ्ते क्रू के कई सदस्यों ने पूजा एंटरटेनमेंट पर बकाया भुगतान न करने और अपने अधिकांश कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आरोप लगाया था। उनका दावा है कि प्रोडक्शन हाउस उनके बकाया चुकाने में देरी करता है, जो मानसिक रूप से तकलीफदेह है।