पूजा एंटरटेनमेंट का ऑफिस नहीं बिका, वाशु भगनानी ने आरोपों पर भी तोड़ी चुप्पी
क्या है खबर?
प्रसिद्ध फिल्म निर्माता वाशु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट ने पिछले 29 सालों से फिल्मों का निर्माण कर रहा है।
पिछले कुछ दिनों से यह कंपनी विवादों के चलते सुर्खियों में है।
हाल ही में कुछ क्रू सदस्यों ने कंपनी पर उन्हें भुगतान ना करने का आरोप लगाया है। खबर यह भी है कि भगनानी पर कर्ज है, जिसके चलते उन्होंने ऑफिस भी बेच दिया।
अब वाशु भगनानी ने इन सभी खबरों पर प्रतिक्रिया दी है।
ऑफिस
नहीं बिका पूजा एंटरटेनमेंट का ऑफिस
ईटाइम्स से भगनानी ने 250 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के लिए मुंबई ऑफिस बेचने की बात से इनकार किया। वह बोले, "जिस ऑफिस के बारे में लोग बात कर रहे हैं, वह नहीं बेचा गया। वह मेरा ही है।"
उन्होंने बताया कि वे इसे आवासीय परियोजना बनाने की योजना बना रहे थे। यह योजना डेढ़ साल से चल रही थी। हालांकि, काम शुरू करने से पहले उन्हें अक्षय कुमार अभिनीत 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज का इंतजार था।
छंटनी
क्या भगनानी ने की 80% कर्मचारियों की छंटनी?
भगनानी ने बताया कि ऑफिस में चल रहे काम के दौरान उनकी टीम अपने पिछले ऑफिस से ही काम कर रही है। उनके अनुसार पुराना ऑफिस उनके लिए काफी सौभाग्यशाली है।
उन्होंने इस दावे का भी खंडन किया कि उनके 80% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। भगनानी ने जोर देकर कहा कि उनकी टीम, जो एक दशक से उनके साथ है, वह अब भी उनके साथ है और किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला गया।
काम
"हिट या फ्लॉप फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा"
कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' की असफलता पूजा एंटरटेनमेंट के लिए एक बड़ा झटका थी, जिसकी वजह से भगनानी पर कर्ज चढ़ गया है।
इस पर भगनानी बोले, "हम फिल्म व्यवसाय में हैं, और फिल्मों का हिट या फ्लॉप होना इंडस्ट्री का हिस्सा है। मैं अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं। यह एक एनीमेशन सीरीज होगी, जिसे बड़े पैमाने पर पेश किया जाएगा।"
बयान
क्रू सदस्यों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तैयार भगनानी
भगनानी ने क्रू सदस्यों के आरोपों पर बात की और कहा कि वे 30 साल से इस व्यवसाय में हैं और किसी भी मुद्दे को सुलझाने के लिए तैयार हैं।
भगनानी ने पूछा कि क्या उन लोगों के पास पूजा एंटरटेनमेंट के साथ किया गया अनुबंध है या उन्होंने कोई मामला दर्ज किया।
भगनानी ने कहा कि सोशल मीडिया पर शिकायत करने के अलावा इन मुद्दों को हल करने के कई तरीके हैं और आश्वासन दिया कि समाधान किया जाएगा।
खबरें
काफी समय से चल रही थीं ऐसी खबरें
बीते दिनों बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कई फिल्में फ्लॉप होने की वजह से पूजा एंटरटेनमेंट पर 250 करोड़ रुपए का कर्ज भी हो गया है। इस वजह से उन्होंने अपना ऑफिस बेच दिया है और 80% लोगों की छंटनी भी की है।
इसके साथ ही रुचिता कांबले सहित कई क्रू सदस्यों ने इंस्टाग्राम पर यह दावा किया था कि वे सभी पूजा एंटरटेनमेंट से अपना भुगतान प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।