फिल्म 'डॉन 3' में रणवीर सिंह को चुने जाने पर निर्माता रितेश सिधवानी ने तोड़ी चुप्पी
क्या है खबर?
जब से फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' की घोषणा की है, सोशल मीडिया पर फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है।
इसमें शाहरुख खान नहीं, बल्कि रणवीर सिंह नजर आएंगे।
जब से यह खबर आई है कि रणवीर फिल्म में शाहरुख की जगह ले रहे हैं, तब से किंग खान के प्रशंसक निर्माताओं से नाराज हैं।
अब 'डॉन 3' के निर्माता और एक्सेल एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक रितेश सिधवानी ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
बयान
रितेश ने कही ये बात
नए डॉन के रूप में रणवीर को चुने जाने पर उठ रहे सवालों का रितेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में रितेश सिधवानी ने कहा, "यह कुछ भी नहीं है। हम इसका जवाब तब देंगे जब हम 'डॉन 3' पर आएंगे। जब आप ट्रेलर देखेंगे तो आप मुझे बताएंगे कि क्या वह लड़का किरदार (रणवीर) पर खरा उतरता है या नहीं। अब यह सुनिश्चित करना हमारा काम है।"
फिल्म
2025 में रिलीज होगी फिल्म
रितेश ने खुलासा किया कि स्क्रिप्ट लिखते वक्त लेखक अभिनेता को ध्यान में रखते हैं।
उन्होंने कहा, "जब से मैंने फिल्में बनाना शुरू किया है, मैं सितारों के पीछे भागने के बजाय अभिनेताओं को चुनने में विश्वास करते हैं। मैं बेशक लिखता नहीं, लेकिन आपको बता दूं कि हमेशा फिल्म की स्क्रिप्ट एक अभिनेता को ध्यान में रखकर लिखी जाती है, जो बहुत गलत है।"
बता दें, 'डॉन 3' साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।