
'स्त्री' ने अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक, इस OTT प्लेटफॉर्म पर है पहले से उपलब्ध
क्या है खबर?
श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' को 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह 2018 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की दूसरी किस्त है।
यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। इस फिल्म को हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है।
'स्त्री 2' की सफलता के बीच अब इस फिल्म का पहला भाग भी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
स्त्री
डिज्नी+ हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं फिल्म
'स्त्री 2' की सफलता के बीच 'स्त्री' ने अमेजन प्राइम वीडियो दस्तक दी है। यह फिल्म पहले से डिज्नी+ हॉटस्टार और यूट्यूब पर उपलब्ध है।
बता दें साल 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 180.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं 'स्त्री 2' अब तक 593.30 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। यह फिल्म 8वें सप्ताह में भी सिनेमाघरों में लगी हुई है।
अब दर्शक 'स्त्री 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Just before the premier of #Stree2 on regular OTT (@PrimeVideoIN)#Stree is now streaming on @PrimeVideoIN as well
— BINGED (@Binged_) October 6, 2024
Also streaming on @DisneyPlusHS and @YouTubeIndia pic.twitter.com/Zu87TRM9SW