
अभिनेता और फिल्म निर्माता धीरज कुमार का निधन, 79 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता, निर्देशक और फिल्म निर्माता धीरज कुमार का निधन हो गया है। उन्होंने 79 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। निमोनिया से जूझ रहे धीरज को गंभीर हालत में कुछ दिन पहले मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती गया था और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी। परिवार की तरफ से भी उनकी हालत को लेकर अपडेट दिया गया था।
निधन
'दीदार' थी धीरज की पहली फिल्म
बता दें कि तबियत बिगड़ने से पहले धीरज इस्कॉन मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने दर्शन दिए। इसके बाद उनकी सेहत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आनन-फानन में भर्ती कराया गया। धीरज के निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। धीरज ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। फिर कुछ विज्ञापनों में काम करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। उनकी पहली फिल्म 'दीदार' थी।
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आए धीरज
धीरज ने 'रातों का राजा', 'हीरा पन्ना', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'क्रांति' और 'सरगम' जैसे हिट फिल्मों में भी काम किया है। अभिनय के अलावा धीरज फिल्म निर्माता और निर्देशक भी रहे। उन्होंने कई धार्मिक टीवी शो का निर्माण और निर्देशक किया। उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'क्रिएटिव आई' की भी शुरुआत की, जिसके तहत वे लंबे समय तक धारावाहिकों का निर्माण करते रहे। फिल्मों की बात करें तो उन्होंने साल 2004 में आई फिल्म 'आबरा का डाबरा' का निर्देशन किया।