
प्रियंका से कैटरीना तक, साउथ में इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को नहीं मिली कामयाबी
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रति क्रेज पूरे देश में देखने को मिलता है। यही वजह है कि बॉलीवुड में साउथ की पैन इंडिया फिल्मों का बेसब्री से इंतजार किया जाता है।
कई सितारे साउथ की फिल्मों में काम करने के लिए उत्सुक रहते हैं।
वहीं बॉलीवुड की कुछ बड़ी अभिनेत्रियों ने भी साउथ में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
आइए ऐसी ही अभिनेत्रियों की सूची पर नजर डालते हैं।
#1
कैटरीना कैफ
इस कड़ी में पहला नाम बॉलीवुड की दिलकश अभिनेत्री कैटरीना कैफ का है। उन्होंने 2004 में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था।
तेलुगु में उनकी डेब्यू फिल्म 'मल्लिस्वरी' थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म 'अल्लरी पिदुगू' और मलयालम फिल्म 'बलराम बनाम थरदास' में भी काम किया।
ये अलग बात है कि इन फिल्मों के जरिए वह साउथ सिनेमा में अपना मुकाम नहीं बना पाईं।
#2
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु का नाम भी उन अभिनेत्रियों में शामिल है, जिन्हें साउथ सिनेमा में कोई खास तव्वजों नहीं मिली।
तेलुगु फिल्म 'टक्करि दॊंग' में वह नजर आई थीं। इसमें उनके साथ महेश बाबू और लीसा रे जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
बड़े कलाकारों से सजी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस फीकी प्रतिक्रिया मिली थी। कहा जाता है कि इसके बाद बिपाशा ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था।
#3
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में परचम फहरा चुकीं प्रियंका चोपड़ा की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। आपको जानकर हैरानी होगी कि साउथ सिनेमा में इस अदाकारा का जादू नहीं चला।
उन्होंने तमिल फिल्म 'थमिजन' से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था। जब साउथ इंडस्ट्री में वह जगह नहीं बना पाईं, तो उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया।
बॉलीवुड फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' से उन्होंने हिंदी फिल्मों में अपना कदम रखा।
#4
ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना को भला कौन नहीं जानता।
ट्विंकल ने 'बरसात' से लेकर 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी अधिकांश फिल्में फ्लॉप रहीं।
इसके बाद उन्होंने साउथ सिनेमा की ओर रुख किया। फिर दग्गुबती वेंकटेश के साथ फिल्म 'सीनू' में वह नजर आईं।
यह फिल्म भी हिट रही, लेकिन साउथ सिनेमा में वह अपना करियर बनाने में नाकामयाब रहीं।
#5
अमृता राव
अमृता राव ने पर्दे पर अपनी मासूमियत से सभी को मोह लिया। फिल्म 'विवाह' में शाहिद कपूर के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी थी। खैर शादी के बाद वह फिल्मी दुनिया की लाइम लाइट से दूर हो गईं।
इस अभिनेत्री ने फिल्म 'अथिदी' से तेलुगु सिनेमा में अपना डेब्यू किया था। इसमें वह साउथ स्टार महेश बाबू के अपोजिट नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।
फिर अमृता ने साउथ फिल्मों से दूरी बना ली।
#6
मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला को बॉलीवुड में किसी परिचय की जरूरत नहीं है। आज के दौर में जब वह फिल्मों में अधिक सक्रिय नहीं हैं, फिर भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।
फिल्म 'क्रिमिनल' में मनीषा को नागार्जुन और राम्या कृष्णा के साथ देखा गया था। महेश भट्ट ने इसका निर्देशन किया था।
इसके बाद उन्होंने साउथ की दो-तीन फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें मनचाही सफलता नहीं मिली।