भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी' में दिखेंगी मनीषा कोइराला, 25 साल बाद आए साथ
निर्देशक संजय लीला भंसाली ने जब से अपनी पहली वेब सीरीज 'हीरा मंडी' की घोषणा की है, यह लगातार चर्चा में है। आए दिन इसे जुड़े नए अपडेट सामने आ रहे हैं। सीरीज से अब तक कई कलाकारों का नाम जुड़ चुका है। मनीषा कोइराला भी इसमें अपने अभिनय का जलवा बिखरेती नजर आएंगी। खास बात यह है कि वह इसके जरिए 25 साल बाद भंसाली संग दोबारा काम कर रही हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
दोबारा साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं मनीषा और भंसाली
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी' में मनीषा कोइराला को एक अहम भूमिका के लिए कास्ट किया गया है। दोनों ने 25 साल पहले आई फिल्म 'खामोशी' में साथ काम किया था। इसके बाद भंसाली के किसी भी प्रोजेक्ट में मनीषा नजर नहीं आईं। अब दोनों एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हाल ही में मनीषा 'हीरा मंडी' से जुड़ी हैं। हेमा मालिनी और सोनाक्षी सिन्हा भी इसका हिस्सा हैं।
1996 में रिलीज हुई थी 'खामोशी द म्यूजिकल'
रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' 9 अगस्त, 1996 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक भंसाली थे और उन्होंने इसकी कहानी भी लिखी थी। इसी फिल्म से भंसाली ने निर्देशन की दुनिया में आगाज किया था। फिल्म में नाना पाटेकर और सलमान खान भी नजर आए थे। मनीषा ने इसमें एनी का किरदार निभाया था, जो संगीत प्रेमी थी। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन मनीषा का अभिनय और अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
मनीषा ने अपना करियर फिल्म 'सौदागर' से शुरू किया। शाहरुख खान से लेकर आमिर और सलमान जैसे कई बड़े सितारों संग उन्होंने अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीता। 'खामोशी', 'दिल से' और 'मन' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों से मनीषा ने खुद को साबित किया।
अगले दो महीने में शुरू होगी शूटिंग
रिपोर्ट में कहा गया है कि भंसाली ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का काम निपटा लिया है और अब वह उन्होंने अपना पूरा समय 'हीरा मंडी' को समर्पित कर दिया है। वह इसके प्री-प्रोडक्शन में जुटे हैं। अगले दो महीने में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। पहले और दूसरे सीजन में सात-सात एपिसोड होंगे और हर एपिसोड एक घंटे का होगा। भंसाली इस सीरीज के निर्माता हैं। हालांकि, पहले सीजन के पहले और आखिरी एपिसोड का निर्देशन भंसाली करेंगे।
जानिए 'हीरा मंडी' के बारे में
'हीरा मंडी' एक बड़े बजट की वेब सीरीज होगी, जिसकी स्क्रिप्ट को पहले एक फीचर फिल्म के रूप में तैयार किया गया था। यह नायिका केंद्रित वेब सीरीज होगी, जो भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान वेश्याओं और उनके अमीर ग्राहकों के जीवन के इर्दगिर्द घूमती है। 'हीरा मंडी' में हर महिला के किरदार को अच्छा खासा स्क्रीन टाइम मिलेगा। भंसाली पिछले 12 सालों से अपने इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। उनकी यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।