प्रियंका ने मां बनने के बाद पहली बार कही अपने दिल की बात

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। जब से वह मां बनी हैं, प्रियंका अपनी बच्ची के साथ खूब वक्त बिता रही हैं। भले ही उन्होंने अभी तक अपनी लाडली की झलक फैंस को नहीं दिखाई, लेकिन पहली बार प्रियंका ने इस बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने हाल ही में बताया कि वह अपनी बच्ची की परवरिश कैसे करेंगी। आइए जानते हैं प्रियंका ने क्या कुछ कहा।
प्रियंका कुछ महीनों पहले ही सरोगेसी के जरिए एक बेटी की मां बनी हैं। जब उनसे पूछा गया कि वह कैसे अपनी बेटी की परवरिश करना चाहती हैं तो उनका जवाब था, "अभी हम नए माता-पिता हैं, इसलिए मैं हमेशा इस बारे में सोचती रहती हूं कि मैं कभी अपनी इच्छाओं, डर या अपनी परवरिश को अपने बच्ची पर नहीं थोपूंगी।" उन्होंने कहा, "मेरा हमेशा से यही मानना है कि बच्चे आपके जरिए आते हैं, आपसे नहीं।"
प्रियंका आगे कहती हैं, "बच्चे आपके जरिए अपना रास्ता खोजकर खुद अपनी जिंदगी बना सकते हैं। ये मैं मानती हूं, क्योंकि इससे मेरी भी मदद हुई है। यह मेरा अनुभव है। मेरे माता-पिता कई मामलों में मुझे जज नहीं करते थे और यह आपकी जिंदगी बनाने के लिए काफी मददगार होता है।" उन्होंने कहा, "जैसे मेरे माता-पिता ने मुझे मेरे सपनों की उड़ान भरने की आजादी दी, वैसे ही मैं अपनी बेटी को हर तरह की छूट देना चाहती हूं।"
प्रियंका, डॉ मधु चोपड़ा और डॉ अशोक चोपड़ा की बेटी हैं। उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन प्रियंका उनके साथ अपनी पुरानी यादें अक्सर साझा करती हैं। उन्होंने अपनी कलाई पर एक टैटू बनवाया हुआ है, जिसमें 'डैडीज लिटिल गर्ल' लिखा है।
प्रियंका के साथ उनकी मां मधु चोपड़ा भी नानी बनकर बहुत खुश हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था, "मैं नानी बनने के बाद बहुत बहुत खुश हूं। मैं बस हर पल मुस्कुरा रही हूं।" उन्होंने कहा, "कोरोना की चिंता के चलते अभी मैं उससे मिली नहीं हूं। मैं यहां हूं और वह लॉस एंजेलिस में है। हम वीडियो कॉल कर लेते हैं। मुझे लगता है कि वह खुशमिजाज है, लेकिन उससे मिलने के बाद यह बेहतर तरीके से बता पाऊंगी।"
प्रियंका इस साल जनवरी में सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को यह खुशखबरी दी थी। प्रियंका और उनके पति निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ही पोस्ट शेयर कर लिखा, 'हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेसी के जरिए बच्चे का स्वागत किया है। हम इस खास समय में आपसे गुजारिश करते हैं कि हमारी निजता का सम्मान करें।' प्रियंका-निक ने 2018 में शादी की थी।