प्रियंका चोपड़ा: निर्देशक ने कर दी ऐसी मांग कि भाग खड़ी हुईं अभिनेत्री, सुनाया किस्सा
क्या है खबर?
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने जब से बॉलीवुड से दूरी बनाने की वजह का खुलासा किया है। आए दिन उन्हें इस सवाल से दो चार होना पड़ता है, वहीं जब भी उनसे इस बारे में पूछा जाता है तो उनकी नाराजगी भी खूब झलकती है।
हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही हुआ। प्रियंका से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बॉलीवुड के एक निर्देशक की पोल खोल डाली।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
वाकया
2002-2003 का है किस्सा
प्रियंका ने एक लोकप्रिय पत्रिका को दिए हालिया इंटरव्यू में कहा, "यह वाकया 2002-2003 का है। मुझे एक फिल्म का प्रस्ताव दिया गया था, जिसमें मेरा किरदार एक अंडरकवर एजेंट का था। मैं इंडस्ट्री के लिए नई थी और एक ऐसे निर्देशक के साथ काम कर रही थी, जिससे मैं पहले कभी मिली नहीं थी।"
उन्होंने कहा, "मुझे फिल्म में एक लड़के को लुभाना था और इसके लिए अपने कपड़े उतारने थे, जो मैं बिल्कुल नहीं चाहती थी।"
हैरान
निर्देशक की बात सुन सन्न रह गईं प्रियंका
प्रियंका बोलीं, "मैं कपड़ों में वो सीन करना चाहती थी, लेकिन निर्देशक ने कहा कि मुझे इन्हें अंडरवेयर में देखना है, वरना कौन यह फिल्म देखने आएगा? उसने यह बात सीधे मुझसे नहीं, बल्कि मेरे सामने मेरे स्टाइलिस्ट से कही। मैं हैरान थी। वो एक अमानवीय पल था। मुझे लगा कि मैं कुछ हूं ही नहीं। बस मेरा इस्तेमाल किया जा रहा है।"
उन्होंने कहा, "मेरी प्रतिभा अहम नहीं थी और जो मैंने योगदान दिया, वो अहम नहीं था।"
ठेंगा
प्रियंका ने मार दी फिल्म को लात
प्रियंका इस घटना से बुरी तरह डर गई थी। उन्होंने कहा, "2 दिन तक फिल्म में काम करने के बाद मैंने इससे किनारा कर लिया। प्रोडक्शन हाउस को अपनी जेब से पैसे भरकर फिल्म के साथ-साथ निर्देशक को भी टाटा कह दिया।"
निर्देशक के बारे में प्रियंका ने कहा कि उन्हें उससे इतनी नफरत हो गई थी कि वह रोज-रोज उसका चेहरा नहीं देख सकती थी।
हालांकि, प्रियंका ने इस पूरी बातचीत में कहीं भी निर्देशक का नाम नहीं लिया।
सच्चाई
प्रियंका ने पहले भी साधा बॉलीवुड पर निशाना
प्रियंका ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था, "बॉलीवुड में गोरा रंग ही नहीं, बल्कि पतले होने की भी जबरदस्त मांग है, फिर चाहे हड्डियां ही क्यों ना दिखें।"
प्रियंका के मुताबिक, उनसे भी लोगों ने यही उम्मीद की थी कि वह जल्द से जल्द पतली हो जाएं। हालांकि, ये सब कैसे होगा, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
प्रियंका बोलीं, "बॉलीवुड में एक खास बॉडी वेट की मांग होती है, तभी उस लड़की को सुंदर माना जाता है।"