प्रियंका को बोला गया काली बिल्ली, बॉलीवुड में इन अभिनेत्रियों ने भी झेला रंगभेद
क्या है खबर?
दुनियाभर में अपनी एक खास पहचान बना चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कई दफा बता चुकी हैं कि वह बॉलीवुड में रंगभेद का सामना कर चुकी हैं।
उन्होंने हाल ही में एक बार फिर यह खुलासा किया उन्हें उनके रंग के चलते अपने लिए काली बिल्ली जैसे न जाने कितने अपमानजनक शब्द सुनने पड़े। प्रियंका ने सितारों के साथ होने वाले इस भेदभाव पर जमकर निशाना साधा।
हालांकि, बॉलीवुड में प्रियंका के अलावा कई अभिनेत्रियां रंगभेद का शिकार हो चुकी हैं।
शर्मनाक
..जब प्रियंका को कहा गया काली बिल्ली
प्रियंका ने BBC से कहा, "मुझे मेरे रंग की वजह से बॉलीवुड में तरह-तरह के नामों से बुलाया जाता था। काली बिल्ली और सांवली कहा जाता था। अपने लिए ऐसे शब्द सुनकर अपने स्किन कलर पर मुझे संदेह होने लगा था। मैं सोचने लगी कि मुझे और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।"
उन्होंने कहा, "हालांकि, मुझे यह लगता था कि मैं अपने साथी कलाकारों की तुलना में ज्यादा प्रतिभाशाली हूं। वो बात अलग है कि उनका स्किन कलर मुझसे साफ था।"
पक्षपात
फीस को लेकर भी हुआ भेदभाव
प्रियंका ने आगे कहा, "मुझे कभी मेल एक्टर जितनी फीस नहीं मिली। मैंने करीब 60 फिल्मों में काम किया है, लेकिन किसी भी फिल्म में मेल एक्टर की तुलना में 10 प्रतिशत फीस भी नहीं मिली।
उन्होंने कहा, "यह काफी बड़ा अंतर है और आज भी जो अभिनेत्रियां बॉलीवुड में काम कर रही हैं, उन्हें भी यह असमानता झेलनी ही होगी। अगर मैं भी आज की तारीख में बॉलीवुड में काम करती हूं तो मुझे भी यह झेलना ही पड़ेगा।"
सफलता
"रंगभेद झेलने के बावजूद मैं सफल रही"
प्रियंका ने कहा, "मैं कोई राजनेता नहीं हूं। मैं एक एंटरटेनर हूं। मैं कानून नहीं बना सकती, लेकिन लोगों को प्रभावित जरूर कर सकती हूं। मैं चाहती हूं कि अपनी जिंदगी में कुछ ऐसा करूं, जिसका असर दूसरों के जीवन पर पड़े।"
उन्होंने कहा, "मुझे रंगभेद का सामना करना पड़ा। लोगों ने मेरे लिए बुरी-बुरी बातें भी कहीं, लेकिन मैं खुद को खुशनसीब समझती हूं, क्योंकि इतनी कठिनाइयों के बावजूद मैं अपने पैरों पर खड़ी हो पाई और सफल हुई।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि रंगभेद जैसी समस्या पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं। फिल्म 'मदर इंडिया' में इसकी झलक देखने को मिली थी। 'मेरी सूरत तेरी आंखें', 'गोरा और काला', 'सौतन' और 'देश प्रेमी' जैसी कई फिल्मों में इस मुद्दे को उठाया जा चुका है।
रंगभेद
बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने रंग के कारण झेली आलोचना
बिपाशा बसु को भी बॉलीवुड में लोग काली बिल्ली बोलते थे। उन्होंने स्वीकारा है कि इंडस्ट्री में उन्होंने रंगभेद का सामना किया है।
जानी-मानी अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास भी रंगभेद के खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं, क्योंकि उन्हें अपने करियर में इस समस्या के चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
शिल्पा शेट्टी ने भी अपने रंग के चलते काफी आलोचना सही। अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो, शहाणा गोस्वामी और तनिष्ठा चटर्जी ने भी रंग के कारण काफी कुछ झेला।