Page Loader
प्रियंका चोपड़ा ने बताई 'टाइगर' की रिलीज तारीख, साझा किया फिल्म में आवाज देने का अनुभव
प्रियंका चोपड़ा ने 'टाइगर' की रिलीज तारीख से उठाया पर्दा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@priyankachopra)

प्रियंका चोपड़ा ने बताई 'टाइगर' की रिलीज तारीख, साझा किया फिल्म में आवाज देने का अनुभव

Apr 02, 2024
12:57 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने अभिनय का परचम लहराने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अब अभिनेत्री ने इस फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। इसके साथ प्रियंका ने बताया कि उन्होंने 'टाइगर' में मुख्य किरदार अंबा नाम की बाघिन को अपनी आवाज दी है। प्रियंका ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए फिल्म में आवाज देने का अनुभव साझा किया।

टाइगर 

पिछले 8 साल से बन रही है 'टाइगर'

'टाइगर' का प्रीमियर 22 अप्रैल से डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा। अभिनेत्री ने लिखा, 'फिल्म की कहानी भारत के जंगलों पर आधारित है, जो अंदर होने वाली हर चीज को सामने लाती है। भारत के हलचल भरे जंगलों में, जहां बड़े और छोटे, डरपोक और राजसी जीव घूमते हैं, वहां अंबा एक कालातीत विरासत वाली बाघिन है। वह अपने शावकों की इतने प्यार से देखभाल करती है कि मां और बच्चे के बीच का खूबसूरत रिश्ता शानदार ढंग से चमकता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर