अक्षय कुमार-प्रियदर्शन की फिल्म के लिए अभिनेत्री की तलाश जारी, आलिया समेत ये अभिनेत्रियां कतार में
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की जिस फिल्म की चर्चा जोरों पर है, वह निर्देशक प्रियदर्शन के साथ उनकी आगामी हॉरर फैंटेसी की है।
प्रियदर्शन ने हाल में अक्षय के साथ वापसी की पुष्टि की थी। दोनों के प्रशंसकों बेहद उत्साहित हैं और सभी इससे जुड़ी खबरों पर नजर बनाए हुए हैं।
अब खबर आ रही है कि प्रियदर्शन फिल्म के लिए अभिनेत्री तलाश रहे हैं, जिसके लिए वह बॉलीवुड से साउथ तक की अभिनेत्रियों के नामों पर चर्चा कर रहे हैं।
अभिनेत्री
आलिया और कियारा के नाम पर विचार कर रहे प्रियदर्शन
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियदर्शन की इस आगामी फिल्म की कहानी में मुख्य अभिनेत्री का किरदार काफी मजबूत है। ऐसे में निर्देशक किसी अच्छे कलाकार की तलाश में हैं, जो अक्षय के सामने पकड़ बना सके और इसे मजबूती दे।
काले जादू पर आधारित इस हॉरर फैंटेसी फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए प्रियदर्शन आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी के नाम पर विचार कर रहे हैं।
इसके साथ ही उनके दिमाग में एक साउथ अभिनेत्री का नाम भी है।
फैसला
इस आधार पर होगा फैसला
इस फिल्म के लिए जिस दक्षिण भारतीय अभिनेत्री के नाम की चर्चा हो रही है वह कीर्ति सुरेश हैं।
एक सूत्र ने अपने बयान में कहा, "निर्माताओं ने आलिया, कीर्ति और कियारा से संपर्क किया गया है। अभिनेत्रियों से बातचीत चल रही है। कोई भी फैसला स्क्रिप्ट पर उनकी प्रतिक्रिया, उनकी तारीखों की उपलब्धता और फीस के आधार पर लिया जाएगा। अगर आलिया मान जाती हैं, तो वह मुख्य अभिनेत्री होंगी।"
हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।
शूटिंग
कब और कैसे शुरू होगी शूटिंग?
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि प्रियदर्शन के साथ अक्षय अपनी इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2024 में शुरू करेंगे।
फिल्म बहुत बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है, जिसकी शूटिंग का पहला शेड्यूल 8 दिसंबर को लंदन में शुरू होने की उम्मीद है। उसके बाद, टीम उत्तर प्रदेश और गुजरात का में शूटिंग करेगी।
सूत्र ने बताया कि फिल्म का शूट शुरू होकर खत्म होने वाला होगा। दावा किया जा रहा है कि शूटिंग फरवरी 2025 में खत्म होगी।
जानकारी
इन फिल्मों में जमी प्रियदर्शन और अक्षय की जोड़ी
प्रियदर्शन और अक्षय की जोड़ी सबको पसंद आती है और दोनों 14 साल बाद वापसी कर रहे हैं। दोनों ने 'खट्टा मीठा' (2010), 'हेरा फेरी' (2000), 'गरम मसाला' (2005), 'भागम भाग' (2006), 'भूल भुलैया' (2007), 'दे दना दन' (2009) जैसी फिल्मों में काम किया है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों के लिए चर्चा में सितारे
अक्षय की आगामी फिल्मों में 'सरफिरा', 'स्काई फोर्स' और 'वेलकम टू द जंगल' है, जो इस साल रिलीज होने वाली है। उनकी फिल्मों के लिए उनके प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।
कियारा की बात करें तो उनके पास फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' है, जिसमें उनकी जोड़ी रणवीर सिंह के साथ बनाई गई है।
वहीं आलिया, कान्स फिल्म फेस्टिवल में धूम मचाने के बाद अब संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' पर ध्यान केंद्रित करेंगी।