
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की 14 साल बाद वापसी, कॉमेडी से सफलता भुनाने को तैयार निर्देशक
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से अक्षय कुमार और निर्देशक प्रियदर्शन साथ काम करने को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए दोनों 14 साल बाद साथ आ रहे हैं और इसे लेकर अक्षय और प्रियदर्शन दोनों ही बेहद उत्साहित हैं।
हाल ही में प्रियदर्शन ने अपनी इस फिल्म पर बात की और बताया कि यह एक कॉमिक फैंटेसी फिल्म होगी।
निर्देशक ने यह भी बताया कि वह कॉमेडी फिल्म से ही अक्षय के साथ वापसी क्यों कर रहे हैं।
प्रयास
काफी समय से साथ आने की कोशिश कर रहे थे अक्षय-प्रियदर्शन
बॉलीवुड हंगामा से प्रियदर्शन ने कहा, "अक्षय और मुझे एक साथ काम करते हुए काफी समय हो गया है। हमने साथ में आखिरी बार फिल्म 'खट्टा मीठा' की थी। उसके बाद हमने कई फिल्मों पर चर्चा की, लेकिन बात नहीं बन पा रही थी। अब हम आखिरकार वापस आ रहे हैं और बहुत खुश हैं।"
वह बोले, "हमारी यह फिल्म कॉमेडी होगी, क्योंकि मेरी गंभीर फिल्में हिंदीभाषी दर्शकों को पसंद ही नहीं आतीं।"
दिल की बात
"मेरी गंभीर फिल्में नहीं चलीं"
निर्देशक ने आगे कहा, "मैंने गंभीर फिल्में बनाने की कोशिश की, जैसे 'तेज', 'खट्टा मीठा' या 'रंगरेज', लेकिन लोगों को वो पसंद नहीं आईं। लोग चाहते हें कि मैं कॉमेडी फिल्में ही बनाऊं। लिहाजा अक्षय और मैं वापस आ गए हैं। मुझे उम्मीद है कि हम 'हेरा फेरी' और 'भूल भुलैया' वाला मनमोहक जादू फिर से दर्शकों के बीच चलाएंगे।"
बता दें कि इस फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा एकता कपूर पर है। इसकी शूटिंग सितंबर में शुरू होगी।
फिल्में
प्रियदर्शन और एकता संग पहले भी काम कर चुके अक्षय
अक्षय और प्रियदर्शन ने अब तक जितनी भी फिल्में साथ कीं, उनकी जोड़ी हिट रही। वे 'हेरा फेरी', 'गरम मसाला', 'भूल भुलैया', 'भागम भाग' और 'दे दना दन' जैसी कई सफल फिल्मों के लिए साथ आ चुके हैं।
दाेनों की आखिरी हिट फिल्म 'खट्टा मीठा' थी, जो 2010 में आई थी, वहीं 2012 में आई 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' में अक्षय और एकता ने साथ काम किया था। हालांकि, उनकी इस फिल्म को खास सफलता नहीं मिली।
आगामी फिल्में
अक्षय की ये फिल्में हैं कतार में
अक्षय अब टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं। उनकी 'हेरा फेरी 3', 'वेलकम टू द जंगल' ,'हाउसफुल 5' और 'जॉली LLB 3' जैसी फिल्में भी कतार में हैं।
इसके अलावा वह साउथ के सुपरस्टार सूर्या की तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक का भी हिस्सा हैं।
अक्षय फिल्म 'स्काई फोर्स' में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ सारा अली खान और निमरत काैर नजर आएंगी। 'सिंघम अगेन' भी अक्षय के पास है।