पृथ्वीराज सुकुमारन ने 'सालार' की सफलता पर दी प्रतिक्रिया; 'डंकी' के लिए कही यह बात
क्या है खबर?
अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सालार' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है।
22 दिसंबर को रिलीज हुई 'सालार' को काफी पसंद किया जा रहा है और यह बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है।
अब इस बीच सुकुमारन ने 'सालार' की ब्लॉकबस्टर सफलता पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इसके साथ उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के बारे में बात की।
बयान
सुकुमारन ने किसको दिया 'सालार' की सफलता का श्रेय?
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में सुकुमारन ने 'सालार' को मिल रहे प्यार पर दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने कहा, "मेरे पास संदेशों की बाढ़ आ गई है। 'सालार' को जिस तरह से दर्शकों ने स्वीकार किया है, उससे मैं बहुत खुश हूं। यह खुशी की बात है कि फिल्म पूरे देश में लोगों को समान रूप से पसंद आई है। यही हमारा इरादा था। इसका पूरा श्रेय होम्बले फिल्म्स, प्रशांत नील, प्रभास और पूरी टीम को जाता है।"
बयान 1
सुकुमारन ने खुद को बताया शाहरुख खान का प्रशंसक
सुकुमारन ने खुद को शाहरुख का बहुत बड़ा प्रशंसक बताया।
उन्होंने कहा, "मैंने न तो 'डंकी' देखी है और न ही 'सालार'। मैं लगातार शूटिंग कर रहा हूं। मैं अभी केरल में हूं और मेरे लिए यहां सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखना आसान नहीं है। मैं राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं बहुत खुश हूं कि दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप दोनों फिल्में देखें।"
जानकारी
'सालार' का अब तक का कारोबार जान लीजिए
'सालार' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार चुकी है। फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए है। यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है।