'डंकी' और 'सालार' की भिड़ंत पर पृथ्वीराज सुकुमारन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हम तैयार हैं
जब से प्रभास की 'सालार' के 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में आने की घोषणा हुई है, यह लगातार चर्चा में बनी हुई है क्योंकि इसी दिन शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। टिकट खिड़की पर 'सालार' और 'डंकी' की भिड़ंत पर अब दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो प्रभास अभिनीत 'सालार' का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि यह भिड़ंत बहुत दिलचस्प होने वाली है।
दर्शकों को मिलेंगी दो बेहतरीन फिल्में- पृथ्वीराज
हिंदूस्तान टाइम्स के साथ बातचीत नें पृथ्वीराज ने कहा, "मुझे नहीं पता कि हम फिल्म का प्रमोशन कब शुरू करने वाले हैं, लेकिन मैं प्रशांत नील (निर्देशक) के संपर्क में हूं। वो हमें नवंबर तक बताएंगे, लेकिन सच यह है कि हम शाहरुख सर की फिल्म 'डंकी' से भिड़ंत के लिए तैयार हैं। मैं काफी उत्साहित हूं।" उन्होंने आगे कहा, "दर्शकों को क्रिसमस के मौके पर दो बेहतरीन फिल्में देखने को मिलने वाली हैं। 'सालार' एक बेहतरीन फिल्म है। "
फिल्म 'डंकी' और 'सालार' के बारे में जानिए
'सालार' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जबकि इसके निर्माण का जिम्मा विजय किरगंदुर ने संभाला है। फिल्म में श्रुति हासन, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। दूसरी ओर, 'डंकी' का निर्देशन जाने-माने निर्देशक राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। इसमें शाहरुख के साथ पहली बार तापसी पन्नू नजर आएंगी। यह फिल्म राजकुमार हिरानी फिल्म्स और शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले बन रही है।