LOADING...
पृथ्वीराज सुकुमारन के जन्मदिन पर फिल्म 'सालार' से उनकी पहली झलक आई सामने 
फिल्म 'सालार' से पृथ्वीराज सुकुमारन का फर्स्ट लुक जारी (तस्वीर: एक्स/@hombalefilms)

पृथ्वीराज सुकुमारन के जन्मदिन पर फिल्म 'सालार' से उनकी पहली झलक आई सामने 

Oct 16, 2023
12:07 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन 16 अक्टूबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को एक बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल, आने वाले दिनों में पृथ्वीराज फिल्म 'सालार' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। अब फिल्म के निर्माताओं ने पृथ्वीराज के जन्मदिन पर 'सालार' से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसमें वह धांसू अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ निर्माताओं ने अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी है।

पोस्टर

फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर

होम्बले फिल्म्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पृथ्वीराज को जन्मदिन की बधाई देते हुए फिल्म 'सालार' से पृथ्वीराज का पहला लुक साझा किया है। इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जबकि इसके निर्माण का जिम्मा विजय किरगंदुर ने संभाला है। 'सालार' को 22 दिसंबर तो हिंदी समेत तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें प्रभास, श्रुति हासन, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पृथ्वीराज का पहला लुक