Page Loader
'पंचायत सीजन 5' का हुआ ऐलान, जानिए फिर कब लौटेगी फुलेरा में बहार
'पंचायत सीजन 5' की हुई घोषणा (तस्वीर: एक्स/@PrimeVideoIN)

'पंचायत सीजन 5' का हुआ ऐलान, जानिए फिर कब लौटेगी फुलेरा में बहार

Jul 07, 2025
05:37 pm

क्या है खबर?

अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज 'पंचायत' ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। इस सीरीज के अब तक 4 सीजन रिलीज हो चुके हैं और चारों ही दर्शकों की कसौटी पर खरे उतरे हैं। 24 जून को इसका चौथा सीजन यानी 'पंचायत 4' रिलीज हुआ था और इसके एक बार फिर अपनी बेहतरीन कहानी और किरदारों से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसी बीच अब सीरीज के 5वें सीजन को ऐलान हो गया है।

ऐलान

अगले साल आएगा दूसरा सीजन

'पंचायत सीजन 4' की कामयाबी के बाद OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने इसके अगले सीजन का भी ऐलान कर दिया है, जिसके बाद इसे लेकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। शो के निर्माताओं ने 'पंचायत 5' का पहला पोस्टर साझा करते हुए बताया है कि ये सीजन साल 2026 में प्राइम वीडियो पर दस्तक देगा। 'पंचायत 5' में जहां एक तरफ विनोद उपप्रधान बनने की पूरी कोशिश करता दिखाई देगा, वहीं प्रहलाद विधायकी का चुनाव लड़ते नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर

धमाका

फुलेरा में फिर मचेगी धूम

अमेजन प्राइम वीडियो ने पोस्टर साझा कर सोशल मीडिया पर लिखा, 'फुलेरा वापस आने की तैयारी कर लीजिए। जल्द ही 'पंचायत' का पांचवां सीजन आपके बीच होगा।' बता दें कि 'पंचायत 5' पर काम शुरू हो चुका है। साल 2018 में अपने पहले सीजन के बाद से ही 'पंचायत' ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। 'पंचायत' लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है और भारत ही नहीं, दुनियाभर के दर्शकों से एक गहरा जुड़ाव बना रही है।

बयान

क्या बोले सीरीज के निर्माता?

सीरीज के निर्माता विजय कोशी ने कहा, "अमेजन प्राइम वीडियो के साथ मिलकर 'पंचायत' को जिंदगी देना और इन सालों में इसकी जबरदस्त सफलता को देखना वाकई एक बेहतरीन सफर रहा है। यह सीरीज हमारे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह ग्रामीण भारत की सादगी, हास्य और भावनाओं को बहुत ही खूबसूरती से दर्शाती है। हम आगे के सफर को लेकर उत्साहित हैं और 2026 में सीजन 5 आपके सामने लाने के लिए तैयार हैं।"

स्टारकास्ट

सीरीज में चार चांद लगाते हैं ये सितारे

इस सीरीज की कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और निर्देशन की कमान संभाली है अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा ने। 'पंचायत' में जितेंद्र कुमार से लेकर नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैजल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता रजवार, अशोक पाठक और पंकज झा जैसे शानदार कलाकार नजर आते हैं। एक बार फिर पांचवें सीजन में कलाकारों की ये टोली दर्शकों को गुदगुदाती नजर आएगी। सोशल मीडिया पर लोग 'पंचायत 5' को लेकर उत्साह जाहिर कर रहे हैं।