
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898' का बनेगा ऐनिमेटेड वर्जन, होंगे कुल 4 एपिसोड
क्या है खबर?
प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
यह फिल्म 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ताजा खबर यह है कि 'कल्कि 2898 AD' की रिलीज से पहले इस फिल्म का ऐनिमेटेड वर्जन OTT पर रिलीज किया जाएगा।
रिपोर्ट
प्रभास खुद देंगे अपने किरदार को आवाज
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'कल्कि 2898 AD' के ऐनिमेटेड वर्जन को OTT पर रिलीज किया जाएगा। इसमें कुल 4 एपिसोड होंगे।
दिलचस्प बात यह है कि 'कल्कि 2898 AD' के ऐनिमेटेड वर्जन में प्रभास के किरदार को खुद अभिनेता में अपनी आवाज दे रहे हैं।
रिपोर्ट में दावा किया गया कि है यह फिल्म अब तक की किसी भी भारतीय फिल्म के सबसे ज्यादा बजट में से एक है, जो लगभग 500 करोड़ रुपये है।
कल्कि
दिशा पाटनी भी होंगी फिल्म का हिस्सा
'कल्कि 2898 AD' साइंस फिक्शन फिल्म VFX से भरपूर होगी, जिसमें शानदार एक्शन देखने को मिलेगा।
फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में हैं, वहीं दिग्गज अभिनेता कमल हासन इसमें मेहमान भूमिका में नजर आएंगे।
'कल्कि 2898 AD' का पहला टीजर पिछले साल रिलीज किया गया था। इसमें दिखाया था कि कैसे दुनियाभर में चारों तरफ अंधेरे का राज कायम हो गया है।
ऐसे हालातों के बीच प्रभास जल्द ही मसीहा बन सबकी मदद करते दिखेंगे।