प्रीति जिंटा बनी प्रोड्यूसर, ऋतिक रोशन को किया वेब सीरीज के लिए साइन- रिपोर्ट
डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा ने शादी के बाद ग्लैमर वर्ल्ड से कुछ दूरियां बना ली है। इन दिनों वह पति के साथ लॉस एंजिल्स में रह रही हैं। इसी बीच खबर आई है कि अब प्रीति अपने करियर में नई पारी शुरू करने जा रही है। अपने अभिनय से खूब तारीफें बटोरने के बाद अब वह प्रोड्यूसर के तौर पर हाथ आजमां रही हैं। इसी के साथ वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने वाली हैं।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी वेब सीरीज
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीति जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज को प्रोड्यूस करेंगी। जबकि इसके लेखन और निर्देशन की जिम्मेदारी संदीप मोदी संभालेंगे। कहा जा रहा है कि इस सीरीज में प्रीति के अच्छे दोस्त और बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन को लीड रोल में देखा जाने वाला है। प्रीति का मानना कि उनकी इस वेब सीरीज के लिए ऋतिक से बेहतर विकल्प कोई हो ही नहीं सकता।
लंबे वक्त से इस सीरीज को लेकर सुर्खियों में हैं ऋतिक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऋतिक को इस वेब सीरीज की कहानी काफी पसंद आई और उन्होंने इसके लिए तुरंत हांमी भर दी। दरअसल, यह वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' ही है जिसे लेकर ऋतिक काफी समय से चर्चा में हैं। इस सीरीज से केवल ऋतिक ही डिजिटल डेब्यू नहीं कर रहे, बल्कि अब प्रीति भी उनके साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। यह हॉलीवुड टीवी सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के हिन्दी एडेप्शन है।
एजेंट के किरदार में दिखेंगे ऋतिक
यह सीरीज 1993 में जॉन ले कैरे द्वारा इसी नाम से लिखी गई नॉवेल पर आधारित है। इसमें ऋतिक को एक लग्जरी होटल के नाइट मैनेजर का किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है। जो भारतीय सेना के पूर्व सैनिक रह चुके हैं और सरकार के एक एजेंट के तौर पर भी काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें वह एक सीक्रेट मिशन पर दिखेंगे। इसकी शूटिंग इसी साल मार्च में शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।
कई फिल्मों में साथ दिख चुके हैं प्रीति और ऋतिक
गौरतलब है ऋतिक और प्रीति जिंटा इस वेब सीरीज से पहले 'मिशन कश्मीर', 'लक्ष्य' और 'कोई मिल गया' जैसी फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं। 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'कोई मिल गया' के बाद से ही इन दोनों में अच्छी दोस्ती है।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में है ऋतिक
ऋतिक को लेकर हाल ही में खबर आई है कि उन्हें तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिन्दी रीमेक में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान भी अहम किरदार में दिख सकते हैं। इसके अलावा उन्हें अपने हॉम प्रोडक्शन की फिल्म 'कृष 4' में भी देखा जाने वाला है। इसके बाद उन्हें 'फाइटर्स' और 'वॉर 2' में भी देखा जाएगा। जबकि प्रीति पिछली बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'भईयाजी सुपरहिट' में दिखी थीं।