प्रतीक गांधी अभिनीत फिल्म 'रावण लीला' का नाम बदलकर रखा गया 'भवई'
वेब सीरीज 'स्कैम 1992' में अपने शानदार अभिनय से प्रतीक गांधी ने सभी का दिल जीता था। वर्तमान में वह कई फिल्मों के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। हाल में वह अपनी फिल्म 'रावण लीला' को लेकर चर्चा में थे। इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया है। यह प्रतीक की डेब्यू फिल्म है। अब जानकारी सामने आ रही है कि प्रतीक की फिल्म 'रावण लीला' का नाम बदलकर 'भवई' रखा गया है।
1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
निर्माताओं ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि 'रावण लीला' का नाम अब 'भवई' रखा गया है। फिल्म में प्रतीक के अलावा ऐंद्रिता रे, राजेंद्र गुप्ता, राजेश शर्मा और अभिमन्यु सिंह प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह एक म्यूजिकल फिल्म है, जो 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन हार्दिक गज्जर ने किया है। डॉक्टर जयंतीलाल गड़ा के पेन स्टूडियो द्वारा फिल्म को प्रस्तुत किया जाएगा।
इन कलाकारों ने किया फिल्म को प्रोड्यूस
हार्दिक गज्जर फिल्म्स और बैकबेंचर पिक्चर्स के सहयोग से धवल जयंतीलाल गड़ा, अक्षय जयंतीलाल गड़ा और पार्थ गज्जर ने फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म को लेकर अनुभव साझा करते हुए हार्दिक ने कहा, "मुझे अपने हितधारकों और दर्शकों की इच्छाओं का सम्मान करने में खुशी हो रही है। फिल्म के लिए अब तक हमें जो प्यार मिला है, वह इस बात का प्रमाण है कि अच्छा सिनेमा समय की जरूरत है।"
गुजरात की लोक नाट्य कला भवई की पृष्ठभूमि पर आधारित है फिल्म
हार्दिक ने आगे कहा कि सिनेमा लोगों का मनोरंजन करने का माध्यम है और हमारी फिल्म भी इसी कसौटी पर खरी उतरेगी। उन्होंने कहा कि दर्शकों ने प्रतीक के काम को देखते हुए उनपर खूब प्यार लूटाया है। उन्होंने आशा जताई है कि इस फिल्म में भी दर्शक प्रतीक के अभिनय का जौहर देख पाएंगे। फिल्म गुजरात की लोकप्रिय लोक नाट्य कला भवई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म की पटकथा श्रेयस अनिल लोलेकर ने लिखी है।
ये हैं प्रतीक की आने वाली फिल्में
प्रतीक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। वह हार्दिक की फिल्म 'अतिथि भूतो भव:' में दिखने वाले हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा वह अरशद सईद की फिल्म 'वो लड़की है कहां' में नजर आएंगे। प्रतीक भूषण कुमार, शैलेश आर सिंह और हंसल मेहता की अगली फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री खुशाली कुमार पहली बार दिखेंगी।