शाहरुख खान को 'डंकी' के लिए सिनेमाघरों में भीड़ जुटने की उम्मीद, #AskSRK में किए खुलासे
शाहरुख खान ने इस साल 'पठान' और 'जवान' जैसी अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया। न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस, बल्कि दुनियाभर में इन फिल्मों ने सफलता के झंडे गाड़े। अब शाहरुख की फिल्म 'डंकी' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और जैसे-जैसे इसकी रिलीज तारीख नजदीक आ रही है, इसे लेकर प्रशंसकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। हाल ही में शाहरुख ने एक्स पर #AskSRK सेशन रखा और प्रशंसकों के सवालों के जवाब दिए।
'डंकी' के लिए सिनेमाघरों में नहीं मिलेगी सीट
शाहरुख ने बड़े मजेदार अंदाज में प्रशंसकों को जवाब दिए। एक प्रशंसक ने उनसे उनकी पिछली फिल्में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' को एक शब्द में व्यक्त करने को कहा तो शाहरुख ने लिखा, 'पठान'- धुआंदार, 'जवान'- खबरदार और 'डंकी'- प्यार सिर्फ प्यार।' आगे एक अन्य प्रशंसक ने पूछा, 'डंकी के लिए साइड वाली सीट बुक करूं या सामने वाली'। शाहरुख ने लिखा, 'भाई मेरा तो मानना है हाउसफुल जाएगी। घर से ही सोफा लेकर आ जाना। सीट तो नहीं मिलेगी।'
बेशुमार प्यार कमाएगी शाहरुख की फिल्म
शाहरुख से जब पूछा गया कि फिल्म कितनी कमाई करेगी तो उन्होंने लिखा, 'प्यार की गिनती नहीं होती मेरे भाई। बहुत प्यार कमाएगी। राजू की फिल्म है। अपनी दोस्ती की फिल्म है। अपने घर की फिल्म है। प्यार तो मिलेगा।' शाहरुख से उनके एक प्रशंसक ने यह भी पूछा कि वह घबराहट से कैसे निपटते हैं। जवाब में अभिनेता लिखते हैं, 'मैं बस शांत रहता हूं। थोड़ा लिखता हूं और अपने बच्चों के साथ समय बिताता हूं।'
शाहरुख को कैसे मिली 'डंकी'? दिया मजेदार जवाब
एक प्रशंसक ने पूछा कि फिल्म से अरिजीत सिंह का रोमांटिक गाना कब आएगा तो शाहरुख ने लिखा, 'आएगा आएगा। अभी 'लुट पुट' रहो। बाद में रोमांस भी आएगा। ऐसे ही थोड़ा राजकुमार हिरानी आपको रहने देगा।' एक ने लिखा, 'हिरानी सर ने आपसे संपर्क किया या आपने उनसे किया'? इस पर उन्होंने लिखा, 'मैंने हिरानी के घर के आगे टेंट लगा दिया था। वहीं कहानी सुनी और वहीं फिल्म साइन भी कर ली। एडिटिंग भी वहीं चल रही है।'
शाहरुख ने बताया 'डंकी' का मतलब
एक ने पूछा, 'सर फिल्म का नाम 'डंकी' रखने का कारण बता सकते हैं? जवाब में शाहरुख लिखते हैं, 'डंकी सीमाओं के पार एक अवैध यात्रा का वर्णन करने का तरीका है। इसे 'डंकी' बोलना है। इसका उच्चारण फंकी...हंकी और हां मंकी जैसा होता है।'
#AskSRK सेशन की एक झलक
'डंकी' को लेकर मुकेश छाबड़ा का बयान भी चर्चा में
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा 'जवान' के बाद 'डंकी' से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "राजू हिरानी अपने आप में एक फिल्म स्कूल हैं। उनकी कास्टिंग एक महीने में खत्म नहीं होती है, बल्कि 2 साल तक चलती रहती है।" उन्होंने कहा, "जब मैंने 'डंकी' की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं दंग रह गया। अगर आपको '3 इडियट्स' पसंद है तो समझ लें कि 'डंकी' उससे 100 गुना बेहतर होगी। मैं हर बार इसकी स्क्रिप्ट पढ़कर रोया हूं।"
22 दिसंबर को रिलीज हो रही है 'डंकी'
'डंकी' में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, दीया मिर्जा, बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में धर्मेंद्र और सतीश शाह भी हैं, वहीं इसमें विक्की कौशल और काजोल मेहमान भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है।