Page Loader
प्राजक्ता कोली बनीं नेपाली दुल्हन, लाल साड़ी के साथ पहनी तिलहरी; देखिए तस्वीरें 
प्राजक्ता कोली बनीं नेपाली दुल्हन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vrishankkhanal)

प्राजक्ता कोली बनीं नेपाली दुल्हन, लाल साड़ी के साथ पहनी तिलहरी; देखिए तस्वीरें 

Feb 26, 2025
11:28 am

क्या है खबर?

जानी-मानी यूट्यूबर और अभिनेत्री और प्राजक्ता कोली अपने मंगेतर वृषांक खनल के साथ शादी के बंधन में बंधन गई हैं। दोनों पिछले 13 साल से एक-दूजे को डेट कर रहे थे। इस जोड़े ने 25 फरवरी को अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में सात फेरे लिए। शादी की तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं। बता दें कि वृषांक नेपाल के रहने वाले हैं, जिसके चलते प्राजक्ता ने अपनी शादी में तिलहरी पहनी थी।

तस्वीरें

वायरल हो रहीं तस्वीरें

अब प्राजक्ता का रिसेप्शन लुक सामने आ गया है। उन्होंने लाल रंग की साड़ी के साथ हरे रंग का तिलहरी पहनी थी, वहीं सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहना हुआ था। एक अन्य तस्वीर में प्राजक्ता और वृषांक अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। बता दें कि तिलहरी एक नेपाली आभूषण होता है, जिसे गले में पहना जाता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें