
ऐश्वर्या राय को लेकर जुनूनी थे सलमान खान, प्रह्लाद कक्कड़ बोले- वो अपना सिर पटकते थे
क्या है खबर?
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानी रही है। हालांकि, साल 2002 में हुआ दोनों का ब्रेकअप काफी चर्चा में रहा था। अब भारतीय विज्ञापन फिल्म निर्देशक प्रह्लाद कक्कड़ ने सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी और ब्रेकअप पर खुलकर बात की। इसके साथ उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए। प्रह्लाद ने बताया कि ऐश्वर्या को लेकर सलमान बहुत जुनूनी थे। आइए जानें आखिर प्रह्लाद ने क्या कहा।
बयान
सलमान वेटिंग एरिया में तमाशा करते थे- प्रह्लाद
विक्की लालवानी के साथ बातचीत के दौरान प्रह्लाद ने बताया कि वह ऐश्वर्या की बिल्डिंग में ही रहते थे। उन्होंने सब कुछ अपनी आंखों से देखा। उन्होंने कहा, "मैं उसी बिल्डिंग में रहता था, जिसमें ऐश्वर्या रहती थीं। सलमान वेटिंग एरिया में तमाशा करता था, दीवार पर सिर पटकता था। रिश्ता आधिकारिक तौर पर खत्म होने से बहुत पहले ही खत्म हो चुका था। यह ऐश्वर्या के माता-पिता, खुद ऐश्वर्या और दुनिया के लिए भी एक राहत की सांस थी।"
खुलासा
ऐश्वर्या के समर्थन में उतरे प्रह्लाद
प्रह्लाद ने बताया कि ऐश्वर्या के लिए सबसे बड़ा दुख यह था कि ब्रेकअप के बाद पूरी इंडस्ट्री सलमान की तरफ हो गई थी, किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया। प्रह्लाद ने आगे कहा, "सलमान, ऐश्वर्या के साथ बहुत फिजिकल थे और उन पर सनक सवार थी। आप ऐसे इंसान के साथ कैसे डील करोगे?" जहां सलमान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की, वहीं सलमान 59 आज भी कुंवारे हैं।