
प्रदीप सरकार ने ऐश्वर्या की फिल्म को ठंडे बस्ते में डाला, पहले बनाएंगे ZEE5 की सीरीज
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से ऐश्वर्या राय फिल्ममेकर प्रदीक सरकार की फिल्म को लेकर सुर्खियों में थीं। यह 19वीं सदी की मशहूर वेश्या बिनोदिनी दासी के जीवन पर आधारित फिल्म है।
बिनोदिनी ने वेश्यावृति को छोड़कर थिएटर की दुनिया में कदम रखा था। अब सुनने में आ रहा है कि ऐश्वर्या की यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है।
प्रदीप ने ZEE5 की एक सीरीज बनाने के लिए इस फिल्म के प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है।
रिपोर्ट
मनमाफिक स्क्रिप्ट नहीं बनने के कारण रुका प्रोजेक्ट
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदीप ने ऐश्वर्या अभिनीत बिनोदिनी की बायोपिक को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। इससे पहले वह ZEE5 की अपनी साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज बनाएंगे।
खबरों की मानें तो स्क्रिप्ट के इश्यू के कारण मेकर्स ने फिल्म के प्रोजेक्ट को रोक दिया है। इसकी स्क्रिप्ट उस प्रकार नहीं बन पाई, जैसा मेकर्स ने सोचा था।
मेकर्स को लगता है कि स्क्रिप्ट पर और काम करने की आवश्यकता है।
कलाकार
प्रदीप की सीरीज में दिखेंगे ये कलाकार
एक सूत्र ने बताया कि बिनोदिनी की बायोपिक में काम करने के बजाय प्रदीप वेब सीरीज के प्रोजेक्ट में लग गए हैं। रोज ऑडियो विजुअल्स के बैनर तले सीरीज का निर्माण किया जाएगा।
इस सीरीज में गुलशन देवैया, अमित साध और दृष्टि धामी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
प्रदीप एजाज खान के साथ सीरीज का सह-निर्देशन कर रहे हैं। एजाज को फिल्म 'हामिद' और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज 'आउट ऑफ लव' के लिए जाना जाता है।
अन्य बायोपिक
प्रिया-चेतन की बायोपिक पर भी काम कर रहे प्रदीप
प्रदीप अभिनेत्री प्रिया राजवंश-चेतन आनंद की बायोपिक पर भी काम कर रहे हैं। प्रिया और फिल्ममेकर चेतन की शादी नहीं हुई थी, बल्कि दोनों पार्टनर के तौर पर साथ रहे थे।
फिल्म से जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी जुड़ा था।
ZEE5 की सीरीज को पूरा करने के बाद बिनोदिनी की बायोपिक का फाइनल ड्राफ्ट पूरा करना है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह प्रिया-चेतन की बायोपिक पर पहले काम शुरू करेंगे या ऐश्वर्या अभिनीत फिल्म में हाथ लगाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बिनोदिनी ने 12 साल की उम्र से थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था। इस अभिनेत्री को बंगाली सिनेमा में अधिक ख्याति मिली। आज भी बंगाल में वह 'नटी बिनोदिनी' के नाम से लोगों के दिलों में बसी हुई हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसका निर्देशन मशहूर निर्देशक मणिरत्नम कर रहे हैं। फिल्म में ऐश्वर्या नंदिनि और उनकी मां मंधाकिनी यानी डबल रोल में नजर आएंगी।
वह आखिरी बार 2018 में 'फन्ने खां' में दिखी थीं।
उन्होंने 'द लेटर' नाम की एक इंटरनेशनल फिल्म साइन कर ली है, जो रवींद्रनाथ टैगोर की किताब 'थ्री वुमन' पर आधारित है। फिल्म 'थलाइवार 169' में ऐश्वर्या रजनीकांत के साथ नजर आ सकती हैं।