Page Loader
प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' कब होगी रिलीज? शूटिंग से जुड़ी जानकारी भी आई सामने 
प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' कब होगी रिलीज? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@actorprabhas)

प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' कब होगी रिलीज? शूटिंग से जुड़ी जानकारी भी आई सामने 

Jan 30, 2025
05:57 pm

क्या है खबर?

पिछले लंबे समय से पैन इंडिया स्टार प्रभास अपनी आगामी फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'एनिमल' और 'अर्जुन रेड्डी' जैसी धमाकेदार फिल्मों का निर्देशन करने वाले संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। अब 'स्पिरिट' की शूटिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। इसके साथ फिल्म की रिलीज तारीख भी सामने आ गई है।

रिपोर्ट

हैदराबाद से शुरू होगी शूटिंग

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास अभिनीत एक्शन थ्रिलर 'स्पिरिट' का फिल्मांकन मई 2025 में शुरू कर दिया जाएगा। प्री-प्रोडक्शन का काम पूरे जोरों पर है। यह फिल्म प्रभास की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है। 'स्पिरिट' की शूटिंग हैदराबाद से शुरू होगी और भारत और विदेश में कई अन्य जगहों पर भी शेड्यूल होगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'स्पिरिट' अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।

स्पिरिट

सैफ अली खान और करीना कपूर भी है फिल्म का हिस्सा

एक्शन थ्रिलर कही जाने वाली इस फिल्म में प्रभास डबल रोल में होंगे। उनकी एक भूमिका हीरो की तो एक खलनायक की होगी। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस फिल्म में प्रभास की जोड़ी तृषा कृष्णन के साथ बनी है। इसके अलावा सैफ अली खान और करीना कपूर फिल्म 'स्पिरिट' की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि यह जोड़ी फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आने वाली है।