LOADING...
'द राजा साब' के निर्माताओं की सख्त चेतावनी, लीक हुआ फुटेज तो होगी कड़ी कार्रवाई
'द राजा साब' के निर्माताओं की सख्त चेतावनी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@actorprabhas)

'द राजा साब' के निर्माताओं की सख्त चेतावनी, लीक हुआ फुटेज तो होगी कड़ी कार्रवाई

Jun 13, 2025
02:28 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता प्रभास काफी समय से फिल्म 'द राजा साब' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान साउथ के लोकप्रिय निर्देशक मारुथि ने संभाली है। फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है। अब इस बीच निर्माताओं ने फिल्म के टीजर को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। निर्माताओं ने कहा कि अगर आधिकारिक रिलीज से पहले फिल्म का टीजर ऑनलाइन लीक हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ऐलान

'द राजा साब' के निर्माताओं ने दिए कड़े निर्देश

'द राजा साब' की टीम ने कड़ा रुख अपनाते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'अगर 'द राजा साब' से कोई भी लीक हुई सामग्री पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और हैंडल को तुरंत निलंबित कर दिया जाएगा। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे सहयोग करें और अनुभव की सुरक्षा में हमारे साथ खड़े हों। आइए जिम्मेदारी से जश्न मनाएं। जागरूक रहें।' बता दें कि टी जी विश्व प्रसाद इस फिल्म के निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट