
फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर हुआ रिलीज, प्रभास बने भगवान श्रीराम; पर्दे पर दिखी रामायण की झलक
क्या है खबर?
फिल्म 'आदिपुरुष' पिछले काफी समय से चर्चा में है। दर्शक लंबे समय से इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। फिल्म भले ही कई बार विवादों से घिरी रही हो, लेकिन दर्शक एक बार फिर रामायण को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं।
दुनियाभर के डिजिटल प्लेटफॉर्म और थिएटर में एक साथ 'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 70 देशों में इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया है।
ट्रेलर
ट्रेलर में दिखी है राम गाथा
ट्रेलर में राम के वनवास जाने से लेकर हनुमान मिलन, लंका दहन और उस पर वानर सेना की चढ़ाई तक दिखाई गई है।
फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की झलक ट्रेलर में देखने को मिली है। भगवान श्रीराम बने प्रभास को पराक्रमी योद्धा के रूप में दिखाने की कोशिश की गई है, जो रावण (सैफ अली खान) का घमंड तोड़ने के लिए लौट आए हैं। सीता माता सीता के किरदार में कृति सैनन भी जंच रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्रेलर
Hari Anant, Hari Katha Ananta 🙏🏻
— T-Series (@TSeries) May 9, 2023
Jai Shri Ram
जय श्री राम
జై శ్రీరాం
ஜெய் ஸ்ரீ ராம்
ಜೈಶ್ರೀರಾಂ
ജയ് ശ്രീറാം#AdipurushTrailer out now!https://t.co/qfjmbTh0wa#Adipurush in cinemas worldwide on 16th June.#Prabhas @omraut #SaifAliKhan @kritisanon @mesunnysingh #BhushanKumar… pic.twitter.com/FOm7r3Jw6d
ट्रेलर
1 दिन पहले ही लोगों ने लीक कर दिया था ट्रेलर
मुंबई में एक दिन पहले AIB सिनेमा पर प्रशंसकों के लिए इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी और रिलीज होने से पहले ही लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लीक कर दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।
'आदिपुरुष' ट्रेलर के कई सारे रिकॉर्डेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जो लोगों को बड़े पसंद आए। हालांकि, सोशल मीडिया पर ट्रेलर लीक करने वालों के खिलाफ जब कार्रवाई हुई तो वो सभी वीडियो डिलीट कर दिए गए।
उपलब्धि
13 जून को ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी फिल्म
'आदिपुरुष' को प्रतिष्ठित ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
रिलीज से कुछ दिनों पहले यानी 13 जून को 'आदिपुरुष' का प्रीमियर ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर के लिए कुछ ही समय में सारे टिकट बिक गए।
प्रभास ने इसे लेकर खुशी जाहिर कर कहा था कि वह फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को बेहद उत्साहित हैं।
खर्च
600 करोड़ रुपये के बजट में बनी है फिल्म
'आदिपुरुष' ओम राउत के निर्देशन में बनी है। उनका कहना है कि यह एक ऐसी फिल्म है, जिस पर हर भारतीय को गर्व होगा। भूषण कुमार ने इस फिल्म को बनाया किया है।
पहले इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा था, लेकिन VFX में सुधार के लिए किए गए खर्च के बाद अब इसका कुल बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
इसके जरिए पहली बार प्रभास और कृति ने साथ काम किया है।