'आदिपुरुष' ने रिलीज से पहले किया कमाल, ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी फिल्म
प्रभास और कृति सैनन की फिल्म 'आदिपुरुष' काफी समय से चर्चा में है। हालांकि, यह विवादों में भी खूब रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे फिल्म के प्रशंसकों का दिल बाग-बाग हो जाएगा। दरअसल, रिलीज से पहले ही 'आदिपुरुष' ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इसका ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल के मंच पर वर्ल्ड प्रीमियर होने वाला है, जो अपने आप में बड़ी बात है। प्रभास ने भी सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।
सातवें आसमान पर प्रभास
प्रभास ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा कर लिखा, '13 जून को ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के प्रीमियर की राह देख रहा हूं।' प्रभास बोले, "मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि 'आदिपुरुष' का वर्ल्ड प्रीमियर ट्रिबेका फेस्टिवल होगा। फिल्म का विश्व स्त्र पर पहुंचना मुझे अभिनेता के रुप में ही नहीं, बल्कि एक भारतीय के रूप में भी बहुत गर्व महसूस कराता है। मैं ट्रिबेका में फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को बेहद उत्साहित हूं।"
यहां देखिए प्रभास का पोस्ट
निर्देशक ने भी जाहिर की खुशी
फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने कहा, "आदिपुरुष कोई फिल्म नहीं है, यह एक इमोशन है। इसे दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक ट्रिबेका फेस्टिवल के लिए चुना गया है, जहां पहुंचने की ख्वाहिश मैं हमेशा से रखता था।" उन्होंने कहा, "हमें वैश्विक स्तर पर एक ऐसी कहानी दिखाने का मौका मिला है, जो हमारी संस्कृति में गहराई तक समाई हुई है। वर्ल्ड प्रीमियर पर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को हम वास्तव में रोमांचित और उत्साहित हैं।"
ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल के बारे में जानिए
ट्रिबेका फेस्टिवल का आयोजन ट्रिबेका प्रोडक्शंस हर साल न्यूयॉर्क में करता है। इसकी शुरुआत 2002 में रॉबर्ट डी नीरो, जेन रोसेन्थल और क्रेग हाटकॉफ ने की थी। समारोह में हर साल लगभग 1.5 लाख लोगों की मौजूदगी में 600 से ज्यादा स्क्रीनिंग की जाती है।
600 करोड़ रुपये में बनी है फिल्म
'आदिपुरुष' ओम राउत के निर्देशन में बनी है। उनका कहना है कि यह एक ऐसी फिल्म है, जिस पर हर भारतीय को गर्व होगा। भूषण कुमार ने इस फिल्म को बनाया किया है। पहले इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा था, लेकिन VFX में सुधार के लिए किए गए खर्च के बाद अब इसका कुल बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसके जरिए पहली बार प्रभास और कृति ने साथ काम किया है।
16 जून को दुनियाभर में रिलीज के लिए तैयार
'आदिपुरुष' पहले इस साल जनवरी में रिलीज होने वाली थी। इसका टीजर पिछले साल आया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तूफान मच गया। फिल्म के किरदारों के लुक पर खूब बवाल मचा। लोगों ने रावण, भगवान राम और सीता समेत हनुमान का लुक भी नकार दिया। VFX को लेकर भी काफी मजाक उड़ा। लिहाजा निर्माताओं को रिलीज डेट बदलनी पड़ी। 'आदिपुरुष' के VFX पर दोबारा काम किया गया और अब ये 16 जून को रिलीज के लिए तैयार है।