'आदिपुरुष' के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन 70 देशों में होगा जारी
प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। एक ओर फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर प्रशंसक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रामायण पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है, जिसके ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर 9 मई को आने वाला है, जो भारत समेत 70 देशोंं में जारी होगा।
टीजर की हुई आलोचना, अब ट्रेलर का इंतजार
'आदिपुरुष' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसके ट्रेलर से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि टीजर देख सभी के हाथ निराशा लगी थी। टीजर में इसकी खराब गुणवत्ता वाले VFX और पौराणिक चरित्रों की गलत व्याख्या की जमकर आलोचना हुई थी। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म के VFX पर दोबारा काम कराया और इसमें कई बदलाव किए गए। इसी के चलते फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे बढ़ाकर जून में किया गया था।
इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
ट्रेलर की रिलीज डेट की घोषणा के साथ प्रभास का पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें वह धनुष लिए नजर आ रहे हैं। प्रभास ने पोस्टर को ट्विटर पर साझा करते बताया कि ट्रेलर 9 मई को रिलीज होगा। यह ट्रेलर केवल भारत में ही नहीं बल्कि 70 देशों में जारी किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, 8 मई को हैदराबाद में 3D में ट्रेलर की एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी जाएगी। यह प्रभास के प्रशंसकों के लिए ही होगी।
यहां देखें प्रभास का पोस्ट
सितारों के लुक का हुआ विरोध
'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम, कृति सैनन सीता, सैफ अली खान रावण और सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में नजर आएंगे। टीजर के सामने आने के बाद कभी रावण की दाढ़ी और बाल पर तो कभी सीता के कपड़ों पर आपत्ति जताई गई। हाल ही में रामनवमी और हनुमान जयंती पर फिल्म का पोस्टर जारी होने पर भी हंगामा हुआ था। इन विवादों को ध्यान में रखते हुए टी-सीरीज में भी फिल्म का प्रचार-प्रसार कम करने की बात कही है।
इस दिन सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
'आदिपुरुष' इतने विवादों के बीच भी एक उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रही है। दरअसल, यह फिल्म न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फेस्टिवल में एक अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर के लिए चुनी गई है। 13 जून को फेस्टिवल में इसका प्रीमियर होना है, जो 7-18 जून तक चलेगा। ऐसे में 'आदिपुरुष' का वर्ल्ड प्रीमियर फिल्म की रिलीज से पहले ही हो जाएगा। बता दें कि भूषण कुमार द्वारा निर्मित यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।