
प्रभास के इस पोस्ट के बाद शुरू हुई उनकी शादी की चर्चा, जानिए क्या लिखा
क्या है खबर?
अभिनेता प्रभास ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों को संकेत दिया है कि उनकी जिंदगी में किसी खास की एंट्री हो चुकी है।
इस पोस्ट के वायरल होते ही अब सोशल मीडिया पर प्रभास की शादी की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, अभिनेता ने प्रशंसकों से इंतजार करने के लिए कहा है।
प्रभास ने लिखा, 'आखिरकार कोई बहुत खास मेरी जिंदगी में आने वाला है। कृप्या प्रतीक्षा करें।'
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
"Finally someone very special is about to enter our life...😊.. Just Wait!! "
— Prabhas FC (@PrabhasRaju) May 17, 2024
~ #Prabhas Via Instagram!
What are your thoughts?? pic.twitter.com/IeQ91YvWgH
फिल्में
'कल्कि 2898 AD' को लेकर चर्चा में हैं प्रभास
प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
यह फिल्म 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में हैं, वहीं दिग्गज अभिनेता कमल हासन इसमें मेहमान भूमिका में नजर आएंगे।